एक्सप्लोरर
Advertisement
लोकसभा चुनाव: हेमा मालिनी के प्रचार में बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र की एंट्री, कहा- पत्नी के हर कदम में उनके साथ हूं
चुनाव आयोग ने इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों कराने का एलान किया है. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी जबकि सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी और इसी दिन पता चलेगा कि देश में किस पार्टी को सत्ता मिलती है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी एक बार फिर चर्चा में हैं. पर इस बार चर्चा का कारण बॉलीवुड के ''हीमैन'' और उनके पति धर्मेंद्र का उनके चुनाव प्रचार में आना है. धर्मेंद्र हेमा के प्रचार के लिए मथुरा पहुंचे हुए हैं. एबीपी न्यूज से बातचीत में धर्मेंद्र ने कहा, ''देश प्रेम और किसानों से जुड़ा हुआ रहा हूं. इसलिए आया हूं. धर्मेंद्र ने कहा, ''पत्नी के हर कदम में उनके साथ हूं.
हेमा के लिए कड़े मुकाबले को लेकर धर्मेंद्र ने कहा, ''मुकाबला हमेशा कड़ा ही होता है.
सूत्रों के मुताबिक वे रविवार को तीन अलग-अलग विधान सभा क्षेत्रों में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी पहली सभा गोवर्धन क्षेत्र की खूंटैल पट्टी के जाट बहुल सौंख इलाके में होगी.
दूसरी सभा, बलदेव विधानसभा क्षेत्र में है. जहां चुनावी सभा के साथ ही वह रोड शो भी कर सकते हैं. इसके अलावा वह मांट विधानसभा क्षेत्र में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
हेमा इसके पहले भी मथुरा में अनोखे ढंग से चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा में रही हैं. पिछले दिनों हेमा मालिना चुनाव प्रचार के लिए मथुरा के गोवर्धन इलाके में गईं और वहां खेत में जाकर पहले गेहूं काटा और इसके बाद बालियों को अपने हाथ से उठाकर दूसरी जगह रखा. उसे बाद वो ट्रैक्टर चलाते हुए भी नजर आईं.
किससे किसकी है टक्कर
मथुरा लोकसभा सीट यूपी के हॉट सीटों में एक मानी जा रही है. यहां पर इस बार हेमा मालिनी की टक्कर एसपी-बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार कुवर नरेंद्र सिंह और कांग्रेस के उम्मीदवार महेश पाठक से है. यहां सभी प्रत्याशी जोर-शोर से जनता के बीच जाकर अपनी बात रख रहे हैं.
मथुरा में कब है मतदान
मथुरा में लोकसभा का चुनाव दूसरा चरण में 18 अप्रैल को है. मथुरा के साथ इस दिन यूपी के कुल 8 लोकसभा सीटों- नगीना (सु.), अमरोहा, बुलंदशहर (सु.), अलीगढ़, हाथरस (सु.), मथुरा, आगरा (सु.) और फतेहपुर सीकरी पर चुनाव होगा.
हेमा मालिनी के पास है कितनी संपत्ति
मथुरा लोकसभा सीट से हेमा मालिनी सांसद हैं. बीजेपी ने इस सीट पर फिर से उन्हें टिकट दिया है. हेमा मालिनी ने पर्चा दाखिल कर चुकी हैं. हेमा मालिनी ने चुनावी हलफनामे में करीब 249 करोड़ (दो अरब 49 करोड़) रुपये की संपत्ति घोषित की है.
इसमें उनके पास करीब 114 करोड़ रुपये और पति धर्मेंद्र के पास 135 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पांच वर्षों में हेमा के पास करीब 72 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ गई है.
2014 में हेमा ने करीब 178 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. इसमें उनके पति धर्मेंद्र की भी संपत्ति शामिल थी. तब हेमा ने कुल 57 करोड़ 99 लाख 34 हजार 440 रुपये की संपत्ति बताई थी. वहीं धर्मेंद्र के पास कुल एक अरब छह करोड़ 55 लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति थी.
हेमा के पास 5.61 लाख कैश है, जबकि धर्मेंद्र के पास मात्र 32,500 रुपए नकद है. हेमा ने लगभग 8 करोड़ रुपए का कर्ज बांट रखा है, जबकि 6 करोड़ रुपए की कर्जदार हैं. धर्मेंद्र पर भी 7 करोड़ रुपए का कर्जा है.
संतकबीरनगर: जूताकांड से चर्चा में आए सांसद और विधायक समर्थकों ने तोड़ीं कुर्सियां, वापस लौट गया BJP प्रदेश अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर
योगी आदित्यनाथ की पार्टी को ना 'अली' और ना ही 'बजरंगबली' का वोट पड़ेगा- मायावती
लोकसभा चुनाव: सपा के गढ़ फिरोजाबाद में सैफई परिवार के दिग्गज आमने-सामने, चाचा शिवपाल भतीजे को देंगे शिकस्त या बीजेपी मारेगी बाजी?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
तमिल सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion