कानपुर: 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश की 75 प्लस सीटें जीतने का दावा कर रही है. बीजेपी इस चुनाव को सुनियोजित तरीके से लड़ने की तैयारी में जुटी है, बीते सोमवार को भाजयुमो की प्रदेश कार्य समिति के बैठक में वरिष्ट नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया है. इसके साथ ही चुनावी रणनीति तैयार की गयी है. वो कहते हैं ना कि बिना फ़ौज के कोई भी युद्ध नहीं जीता जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी चुनावी जंग जीतने के लिए कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी फ़ौज तैयार कर रही है.


बीजेपी ने चंद महीनो में यूपी में 32 लाख नए सदस्य बनाये हैं. वहीं इस मामले में कांग्रेस भी पीछे नहीं है मात्र डेढ़ महीने में पौने तीन लाख युवाओं ने यूथ कांग्रेस का दामन थामा है. यूपी के अन्दर यह आंकड़े देख कर कई राजनीतिक पार्टियों के माथे पर पसीना आ गया है.


कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय अंसल भवन में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राकेश त्रिवेदी, बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने कानपुर बुंदेलखंड के 17 जिला इकाईयों के मोर्चे और प्रकोष्ठ के सदस्यों के साथ बैठक की. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी प्रमुख प्रकोष्ठ और मोर्चे के पदाधिकारियों से चल रहे सदस्यता अभियान की जमीनी हकीकत को समझने का प्रयास किया.


प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 32 लाख से ज्यादा नए सदस्य बनाये जा चुके हैं. जिसमें सबसे बड़ी संख्या युवाओं की है. बीजेपी के पास युवाओं की सबसे बड़ी फ़ौज है. यही बीजेपी की ताकत है और इसी ताकत के बल पर उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर हम जीत का दावा कर रहे हैं. बीजेपी इन्हीं कार्यकर्ताओं के बलबूते यूपी की 75 प्लस के मिशन को पार करके दिखाएगी.


वही पांच राज्यों में जीत की आहट से उत्साहित कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे ख़ुशी बात यह है कि बड़ी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया है. मध्य उत्तर प्रदेश में आने वाले 29 जिलों में यूथ कांग्रेस ने मात्र देश माह पौने तीन लाख युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. युवाओं की संख्या 13 अगस्त से 30 सितम्बर के बीच बढ़ी है. यह कांग्रेस पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. जिसमें सक्रिय सदस्यों की संख्या लगभग 55 हजार के करीब है. जिसमें सबसे अधिक कानपुर में 50 हजार युवाओं ने यूथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.


कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रिय देखकर कानपुर में सबसे ज्यादा बीजेपी और बसपा के खेमे में हलचल बढ़ी है. वहीं वर्तमान में कानपुर में पूरी तरह से बैकफूट पर नजर आ रही है. जिलाधय्क्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री के मुताबिक जिस प्रकार से पांच राज्यों में कांग्रेस पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है उसी प्रकार आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को जनता का समर्थन मिलेगा. जनता सरकार की कथनी करनी में फर्क को समझ चुकी है और बहुत जल्द ही इसका परिणाम भी सामने आने वाला है.


क्षेत्रिय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि कानपुर बुंदेलखंड में 4 लाख नए सदस्य बनाये गए हैं. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर दिए गए लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. पार्टी कार्यकर्ता सदस्यों बनाने के साथ ही साथ केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी कार्य कर रहे हैं.