यूपी: उत्तर प्रदेश में 74 सीटों का आंकड़ा पार करेगी बीजेपी- दिनेश शर्मा
आगरा उत्तर विधानसभा सीट पर उपचनुाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम खण्डेलवाल के समर्थन में रोड शो करने से पहले शर्मा ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में 74 सीटों का आंकड़ा पार करेगी.
आगरा: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में राज्य में 74 से अधिक सीटें जीतेगी.
आगरा उत्तर विधानसभा सीट पर उपचनुाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम खण्डेलवाल के समर्थन में रोड शो करने से पहले शर्मा ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में 74 सीटों का आंकड़ा पार करेगी.
उन्होंने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव जनता लड़ रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का विकास का मुद्दा कोई मुद्दा नहीं रह गया है जिसके चलते विपक्ष घबराया हुआ है.
उन्होंने कहा कि आगामी 23 मई को चुनाव परिणाम आ रहा है जिसमें सपा-बसपा-रालोद गठबंधन और कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा.
शर्मा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में बीजेपी बेहद मजबूत दिखाई दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है और इस बार उत्तर प्रदेश में बीजेपी 74 सीटों का आंकड़ा पार करेगी.
यूपी: बलिया में महागठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन देगी कांग्रेस, ये है वजह
महराजगंज: बीजेपी पर हमलावर हुईं प्रियंका, 5 बार विजयी सांसद से मांगा 25 साल का हिसाब
लोकसभा चुनाव: तेजी से चढ़ रहा है पूर्वांचल का सियासी पारा, जानें किसने क्या कहा
पश्चिम बंगाल की स्थिति के लिये BJP-RSS जिम्मेदार, चुनाव आयोग भी निष्पक्ष नहीं- मायावती