Loksabha Election 2019: मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जताई चुनाव की तारीखों पर आपत्ति, कहा- तिथि बदलने पर विचार करे आयोग
रोजे के दौरान मतदान की तारीखें पड़ने का हवाला देते हुए मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि चुनाव आयोग को देश के मुसलमानों का ख्याल रखते हुए चुनाव कार्यक्रम तय करना चाहिए था.
लखनऊ: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. तारीखों के एलान के बाद मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने चुनाव की तारीखों पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि 6 मई, 12 मई और 19 मई को रोजे के दौरान वोटिंग से रोजेदारों को परेशानी होगी.
मौलाना फिरंगी महली ने कहा कि पांच मई को मुसलमानों के सबसे पवित्र महीने माहे रमजान का चांद देखा जाएगा. मौलाना ने कहा कि अगर चांद दिख जाता है तो 6 मई से रोजा शुरू हो जाएगा. रोजा के दौरान देश में 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा. जिससे देश के करोड़ों रोजेदारों को परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को देश के मुसलमानों का ख्याल रखते हुए चुनाव कार्यक्रम तय करना चाहिए था.
खालिद रशीद फरंगी महली ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह 6, 12 व 19 मई को होने वाले मतदान की तिथि बदलने पर विचार करे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे. इसके तहत 11, 18, 23 और 29 अप्रैल और 6, 12 और 19 मई को मतदान होगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी है.