नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे. इस सीट से वह दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने नामांकन के लिए रवाना होने से पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव के दर्शन-पूजन भी किए. मोदी शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. आज अभीजीत मुहूर्त का भी योग है जिसका समय 11.30 से शुरू हो रहा है.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 11.30 बजे के बाद कभी भी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 11.30 के बाद पूरे दिन शुभ मुहूर्त है.
बनारसी पंडितों के मुताबिक आज अभिजीत मुहूर्त का भी योग है. इस मुहूर्त में किए गए काम अत्यंत शुभ और सफल साबित होते हैं. पीएम मोदी कलेक्ट्रेट के रायफल क्लब स्थित नामांकन स्थल पर अपना पर्चा दाखिल करेंगे.
पिछली बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के लिए चार प्रस्तावक खास तौर पर उनके साथ मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी के चार प्रस्तावकों में रमाशंकर पटेल हैं जो एक साइंटिस्ट हैं. दूसरे प्रस्तावक अन्नपूर्णा शुक्ला हैं जो मदन मोहन मालवीय की मानस पुत्री है. वहीं पीएम मोदी के तीसरे प्रस्तावक जगदीश चौधरी (डोमराजा ) और चौथे प्रस्तावक सुभाष गुप्ता हैं जो पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ता हैं.
बता दें कि साल 2014 के चुनावों में पिछली बार गिरिधर मालवीय, शास्त्रीय गायक छन्नू लाल मिश्र, मल्लाह समुदाय से भद्रा प्रसाद निषाद और बुनकर समाज से अशोक कुमार प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावक बने थे.
11.30 बजे वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिन के 11.30 बजे वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन के समय कई दलों के बड़े नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे. इनमें बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार, अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान प्रमुख हैं. कार्यक्रम में अन्ना द्रमुक, अपना दल और उत्तर-पूर्व के विकास के प्रति समर्पित संगठन नेडा के सहयोगी दलों के नेता भी उपस्थित रहेंगे.