नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चरण दर चरण के साथ सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. पार्टियां और नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. आज तीसरे चरण में समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव सैफई में मतदान करने पहुंचे थे. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और एक सवाल पर भड़क गए.


क्या मायावती देश की पीएम बनेंगी? इस सवाल पर राम गोपाल यादव भड़क गए, वे बोले क्या मैं मूर्ख दिख रहा हूं कि अभी इस सवाल का जवाब दे दूं, 23 तारीख़ की शाम 5 बजे इसका जवाब दूंगा.


तीसरे चरण में प्रदेश की कुल 10 लोकसभा सीटों - मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुके हैं जो शाम 6 बजे तक चलेंगे.


सैफई में रामगोपाल यादव के साथ बेटे अक्षय यादव भी मतदान करने पहुंचे थे. फिरोजाबाद सीट पर सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव और उनके भतीजे एवं सपा प्रत्याशी अक्षय यादव आमने सामने हैं. अक्षय इस सीट से मौजूदा सांसद हैं, जबकि शिवपाल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.


वोट डालने के बाद रामगोपाल यादव ने कहा कि इस चरण ये सारी 10 सीटें गठबंधन जीतने जा रहा है. वो भी बहुत बड़े मार्जिन के साथ. वहीं अक्षय यादव ने कहा कि फिरोजाबाद में इस बार गठबंधन जीत रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे अपनी जीत का पूरा भरोसा है.

बता दें कि वर्ष 2014 में इनमें से सात सीटें बीजेपी ने जीती थीं. मैनपुरी, बदायूं और फिरोजाबाद सीटें सपा के खाते में गयी थी.


तीसरे चरण में 95.5 लाख पुरुषों और 80.9 लाख महिलाओं समेत कुल एक करोड़ 76 लाख मतदाता कुल 120 प्रत्याशियों में से अपने प्रतिनिधि चुनेंगे. इस चरण के लिये कुल 12,128 मतदान केन्द्र और 20,116 मतदेय स्थल बनाये गये हैं.


तीसरे चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी) के साथ-साथ आजम खान (रामपुर), उनकी प्रतिद्वंद्वी जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव (फिरोजाबाद), वरुण गांधी (पीलीभीत) और संतोष गंगवार (बरेली) जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.


लोकसभा चुनाव 3rd phase: 2014 के चुनावों में यूपी की इन 10 सीटों पर किसने किसको दी थी मात, किनके बीच थी कांटे की टक्कर


लोकसभा चुनाव: यूपी में तीसरे चरण के चुनाव में 24 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले- ADR


संतकबीरनगर: कांग्रेस से पर्चा दाखिल करने वाले भालचंद यादव ने मंच से मांगे वोट और नोट