कानपुर: कांग्रेस ने पिछले तीन महीने में उत्तर प्रदेश में कार्यकर्ताओं की फ़ौज खड़ी कर दी. यूथ कांग्रेस में तीन लाख और कांग्रेस सेवा दल में लगभग सवा लाख युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की. संगठन की इस कामयाबी से कांग्रेस पार्टी में ख़ुशी का माहौल है और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ख़ुशी जाहिर की है. कार्यकर्ताओं को और करीब से जानने और जुड़ने के लिए कांग्रेस ने शक्ति प्रोजेक्ट की शुरूआत की है. कांग्रेस के शक्ति प्रोजेक्ट के अंतर्गत यूपी के डेढ़ लाख बूथों के कार्यकर्ताओं को जोड़ा जायेगा.
अब युवाओं में जोश भरने के लिए राहुल गांधी किसी भी कार्यकर्ता से सीधे संवाद कर सकते हैं. इसके साथ ही युवा भी अपने मन की बात और संगठन के काम काज से सम्बंधित बाते अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से कर सकते हैं. बता दें कि अब तक पीएम नरेंद्र मोदी ही इस फॉर्मूले को अपनाते आए हैं. पर समय के साथ कांग्रेस ने भी इसे अपना लिया है.
शक्ति प्रोजेक्ट में एक मोबाइल नंबर लांच किया गया है जिसपर पार्टी के कार्यकर्ता अपनी वोटर आईडी कार्ड का नंबर मैसेज करेंगे. जिसके बाद वो इससे जुड़ जायेंगे. एक-एक कार्यकर्ता का पूरा ब्यौरा राहुल गांधी के मोबाइल ऐप पर होगा. प्रदेश के किसी भी बूथ की जानकारी राहुल गांधी चुटकियों में हासिल कर सकेंगे. इसके साथ ही वो भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी से मोबाइल पर बात कर सकते हैं. वहीं कार्यकर्ता भी संगठन के कार्यो में दिए गए योगदान को राहुल गांधी से शेयर कर सकते हैं, बल्कि सीधे संवाद भी कर सकते हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सर्वजीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि शक्ति प्रोजेक्ट कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच की दीवार को ख़त्म करने का काम करेगा. कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकता परिवार का सदस्य है. परिवार का सदस्य अपने घर के मुखिया से सीधे बात कर सकता है. वो अपनी समस्याओं को शेयर कर सकता और संगठन के लिए अच्छे आईडिया दे सकता है. वहीं राहुल गांधी भी इस प्रोजेक्ट के तहत यह देख सकते हैं कि हमारा कौन सा कार्यकर्ता और नेता जमीनी स्तर पर कितनी मेहनत कर रहा है. कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय तिलक हाल में शक्ति प्रोजेक्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वजीत मक्कड़ ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जानकारी दी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में यूथ कांग्रेस बड़ी ताकत बनकर उभरा है. यूथ कांग्रेस ने जितनी तेजी के साथ तीन लाख कार्यकर्ताओं की फ़ौज खड़ी की है उससे बीजेपी, सपा और बसपा भी परेशान हैं. यूथ कांग्रेस के बीते दिनों ही चुनाव संपन्न हुए है. राहुल गांधी ने जीतने वाले सभी पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी है.
पीएम मोदी की राह चले राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं से होंगे डिजिटली कनेक्ट
एबीपी न्यूज
Updated at:
29 Nov 2018 02:50 PM (IST)
कार्यकर्ताओं को और करीब से जानने और जुड़ने के लिए कांग्रेस ने शक्ति प्रोजेक्ट की शुरूआत की है. कांग्रेस के शक्ति प्रोजेक्ट के अंतर्गत यूपी के डेढ़ लाख बूथों के कार्यकर्ताओं को जोड़ा जायेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -