झांसी: झांसी में शनिवार का दिन बहुत खास रहा. चारो तरफ भगवान जगन्नाथ के जयघोष से पूरा शहर गूंज रहा था. ऐसा लग रहा था जैसे जगन्नाथ पुरी तीर्थ स्थल का प्राकट्य यही हुआ हो. श्री श्री 1008 भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की भव्य रथयात्रा का आयोजन विगत वर्षों की तरह इस बार भी शनिवार शाम को भगवान के प्रिय भक्तों द्वारा किया गया. यात्रा में भगवान ने अपने भक्तों को मनमोहक दर्शन दिए. वहीं इस्कॉन भक्त मण्डली द्वारा हरिनाम संकीर्तन में युवा भक्तों ने जमकर नाच-गाना किया. भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी के दर्शन और रथ का खीचनें का दिव्य अवसर भी नगरवासियों को प्राप्त हुआ.



भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और छोटी बहन सुभद्रा रथ पर भक्तों को दर्शन देने  निकले
शनिवार को भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और छोटी बहन सुभद्रा रथ पर आरूड़ होकर भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले. श्री श्री 1008 भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में गोपाल नीखरा से भगवान जगन्नाथ की निकाली गई. शोभायात्रा आर्यसमाज मंदिर, गंधीगर का टपरा, सर्रा बाजार, मानिक चौक, डाकघर, मालिनों का चौराहा, बडाबाजार, मुरली मनोहर मंदिर, सुभाष गंज,रानीमहल, सिंधी तिराहा, कोतवाली की ढाल, गहोई धमशाला, गंधीगर का टपरा, साईं का ताकिया, पुरानी नझाई होती हुई 17 गोपाल नीखरा स्थ्ति मंदिर परिसर में विसर्जित हुई.



भक्तिमय धुनों ने नगर को भक्तिरस से भर दिया 


प्रारंभ में भगवान की आरती महापौर रामतीर्थ सिंघल और सदर विधायक प. रवि शर्मा ने की. इस्कॉन की भजन मण्डली द्वारा हरिनाम संकीर्तन पर युवा भक्तों ने भावपूर्वक नृत्य किया. उधर बैण्ड बाजों की भक्तिमय धुनों ने नगर को भक्तिरस से भर दिया था. भगवान के रथ को खींचने के लिए शहरवासियों में खासी उत्सुकता देखी गयी. यात्रा में संजय नौराही, पीयूष रावत, किशन नौराही, राकेश लाक्षाकार, संजय शर्मा, राघव वर्मा, मनोज नीखरा, भूपेन्द्र रायकवार, महेश अग्रवाल,देवेन्द्र मोदी, आशुतोष साहनी, अमन नौराही, मनमोहन गेडा, शिवा नौराही आदि शामिल रहे.