प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक महिला और एक युवक की पिटाई कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद प्रेमी युगल फरार हो गया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल उनके पास कोई तहरीर नहीं आई है.
कोहड़ौर इलाके में एक युवक का प्रेम संबंध एक शादीशुदा महिला के साथ था. करीब दो दिन पहले दोनों के परिजनों को इस बारे में पता चल गया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को बुरी तरह पीटा. वीडियो में दिख रहा है कि लाठी-डंडों से दोनों की काफी पिटाई की गई.
लोग इस घटना का वीडियो बना रहे थे. इस बीच किसी ने पुलिस को भी फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने 13 मई को शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया. दोनों पक्षों के बीच संझौता हो गया. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है.
प्रेमी प्रेमिका दोनों लोग अपने-अपने घरों से फरार हो गए हैं. परिजन इन लोगों की तलाश में जुटे हैं लेकिन पुलिस ने कहा है कि किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. आपको बता दें कि दोनों के साथ हुई मारपीट का वीडियो पूरे इलाके में वायरल है.
मथुरा: पिता को खाना देने खेत पर जा रही थी सात साल की बच्ची, कुत्तों ने नोंच कर मार डाला
बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के छठे चरण के बाद ही बहुमत का आंकड़ा पार किया- सुषमा स्वराज
यूपी: दलित दूल्हे को मंदिर में जाने से रोका, पुलिस की मौजूदगी में मंदिर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन