फतेहपुर: प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत, शादी करने के बाद प्रेमी युगल की जहर पीने से मौत
फतेहपुर के थरियांव थानाक्षेत्र में प्रेमी युगल ने शादी करने के बाद जहर निगल लिया. आपस में दोनों रिश्तेदार थे. पुलिस के मुताबिक दोनों के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे, इसी के चलते दोनों ने यह कदम उठाया.
![फतेहपुर: प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत, शादी करने के बाद प्रेमी युगल की जहर पीने से मौत lovers couple committed suicide in Fatehpur Uttar Pradesh फतेहपुर: प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत, शादी करने के बाद प्रेमी युगल की जहर पीने से मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/16231627/lovers.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फतेहपुर, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थरियांव थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. जहरीले पदार्थ खाने की वजह से दोनों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार युवक और युवती आपस में रिश्तेदार थे इसलिए दोनों के परिजन इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे. माना जा रहा है कि इसी वजह से परेशान होकर प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली.
फतेहपुर नगर के पुलिस उपाधीक्षक कपिल देव मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर सुबह करीब नौ बजे पुलिस गांव में पहुंची. गांव में एक युवक और युवती बेहोशी की हालत में मिले. दोनों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि युवती की करीब दो घंटे बाद मौत हो गई.
थरियांव थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दोनों सोमवार रात से अपने-अपने घरों से गायब थे. पीड़ितों के परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच पिछले कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे.
थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से शादी रचाने से संबंधित कुछ सामान भी मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि दोनों ने पहले शादी की और फिर जहरीला पदार्थ निगल कर जान दे दी. प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा था और दोनों हाथों की कलाइयों में चूड़ियां थीं. कुमार ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. मामले की गहन जांच की जा रही है.
बाराबंकी: महिला और उसकी दो वर्षीय मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या, चेहरे को पत्थर से कुचला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)