एक्सप्लोरर
Advertisement
लखनऊ: बिहार में एनडीए के घर का झगड़ा अब यूपी में भी, अपना दल ने तरेरी आंखें
बीएसपी और समाजवादी पार्टी की दोस्ती से वैसे भी बीजेपी परेशान है और अब अपनों की ही नाराज़गी ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने का कहना है कि राज्य बीजेपी नेतृत्व हमें वो सम्मान नहीं दे रहा जिसके हम हकदार हैं. उन्हें हाल ही हुए नुकसानों से सीखना चाहिए.
लखनऊ: बिहार में एनडीए के घर का झगड़ा अभी सुलझा ही था कि यूपी में घटक दलों में खटपट शुरू हो गई है. बीजेपी के लिए अब तक गुडबुक में रहे अपना दल ने भी मुट्ठी तान दी है. पार्टी के नेता गठबंधन धर्म की मर्यादा बता रहे हैं. तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार जाने पर सबक़ सीखने की सलाह देते हैं. यही नहीं अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल तो मायावती का गुणगान करने लगे हैं. यूपी में बीजेपी की एक और सहयोगी सुहेलदेव समाज पार्टी तो पहले से ही कोपभवन में है. बीजेपी के नेता दबी ज़ुबान में इसे प्रेशर टैक्टिक्स बताते हैं. लेकिन कहीं बिहार में उपेन्द्र कुशवाहा की तरह यूपी में भी कोई घर छोड़ कर न चला जाए. बीएसपी और समाजवादी पार्टी की दोस्ती से वैसे भी बीजेपी परेशान है और अब अपनों की ही नाराज़गी ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास तो बस बहाना था. मौक़ा मिला और आशीष पटेल ने तीर सही निशाने पर लगा दी. वे तो बस सही समय का इंतज़ार कर रहे थे. आशीष पटेल अपना दल के अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं. आशीष की शिकायत है कि मंत्री होते हुए भी अनुप्रिया को सरकारी कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. तो उन्होंने पत्रकारों को मिर्ज़ापुर में अपने घर बुलाया और फिर आशीष ने विस्तार से अपने मन की बात की. उन्होंने योगी सरकार और यूपी के बीजेपी नेतृत्व पर मनमानी और उपेक्षा का आरोप लगाया. पटेल ने कहा कि एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार चली गई. लेकिन नेताओं ने इससे कोई सबक़ नहीं लिया. उनका आरोप है कि कार्यकर्ताओं की अनदेखी के कारण बीजेपी हारी. ठीक ऐसी ही हालत यूपी में है.पटेल की मानें तो अगर जल्द ये सब ठीक नहीं हुआ तो फिर 2019 का चुनाव मुश्किल हो जायेगा.
अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल तो बोलते बोलते बड़ी बात कह गए. वे बीएसपी सुप्रीमो मायावती का गुणगान करने लगे. उनकी इस बात पर पत्रकार भी हैरान रह गए. फिर पटेल ने बताया कि मायावती के राज में क़ानून व्यवस्था इस समय से बेहतर थी. उनकी मानें तो अपना दल की चिंता वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बता चुके हैं. मोदी मंत्रिमंडल में रहते हुए जो बात अनुप्रिया न कह पा रही थीं. वो सारी बातें आशीष पटेल ने कह दी. यही सब बात तो ओम प्रकाश राजभर पिछले कई महीनों से कह रहे हैं. वे बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं.
अपना दल के दो लोकसभा सांसद हैं. मिर्ज़ापुर से अनुप्रिया पटेल और प्रतापगढ़ से हरिवंश सिंह. पिछले लोकसभा चुनाव में अपना दल को दो सीटें मिली थीं और दोनों पर जीत मिली. इस बार पार्टी समझौते में बीजेपी से कम से कम 5 सीटें चाहती हैं. कुर्मी बिरादरी के वोटरों पर अपना दल की अच्छी पकड़ है. पूर्वांचल, अवध के कुछ जिलों और बरेली में इस समाज के लाखों वोटर हैं. अपना दल के नौ विधायक भी हैं. ओम प्रकाश राजभर भी लोकसभा चुनाव के लिए दो सीट लेने पर अड़े हैं. वे हर हाल में अपने बेटे को चुनाव लड़वाना चाहते हैं. अगर बीजेपी से उनकी बात नहीं बनी तो वे अखिलेश यादव के साथ जा सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement