राजधानी लखनऊ में प्रशासन की कोशिशों के बावजूद लोगों ने खूब छोड़े पटाखे, हवा में पॉल्यूशन का स्तर बढ़ा
यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों ने खूब पटाखे छोड़े हैं जिससे शहर की हवा खराब हो गई है. प्रशासन ने यहां दिवाली के दिन पटाखे फोड़े जाने की समय-सीमा तय की थी लेकिन देर रात तक लोगों ने पटाखे जलाए हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिवाली के दिन लोगों ने जमकर पटाखे जलाए हैं. इस वजह से यहां की आबोहवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है. राजधानी लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के करीब पहुंच चुका है. हवा की क्वालिटी खराब होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.
हालांकि, दिवाली पर लोग पटाखे कम जलाए इसके लिए प्रशासन ने तमाम कोशिशें की थीं, लेकिन इसका असर जमीन पर देखने को नहीं मिला. जिला प्रशासन ने दीवाली में रात 8 से 10 बजे के बीच ही पटाखे चलाने की इजाजत दी थी. लेकिन रात 12 के बाद तक पटाखे चलते रहे.
आज लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 294 रिकॉर्ड किया गया है जो कि बहुत ख़राब है. गोमतीनगर और तालकटोरा की हवा पूरे शहर में सबसे खराब है और यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 340 रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि, खबरों की मानें तो इस साल लखनऊ में कुछ कम पटाखे जलाए गए हैं.
कानपुर की हवा जहरीली
कानपुर में लोगों ने दिवाली की रात खूब पटाखे छोड़े हैं इस वजह से यहां की हवा जहरीली हो गई है. यहां दीपावली के बाद पटाखों से निकला जहरीला धुंआ पर्यावरण में ऐसा घुला की लोगों का सास लेना मुश्किल हो गया है. कानपुर में मैक्सिमम एयर क्वालटी इंडेक्स 600 के ऊपर निकल गया है. बता दें कि नॉर्मल एयर क्वालटी इंडेक्स 50 होती है.
प्रयागराज का हाल बेहाल
प्रशासन की तमाम रोक के बावजूद संगम नगरी प्रयागराज में इस साल भी देर रात तक सड़कों पर जमकर पटाखे फोड़े गए. रात भर पटाखे फोड़े जाने की वजह से यहां की हवा पर असर साफ दिख रहा है. शहर में सुबह से ही धुंध छाई हुई है और लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां कुछ लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत भी की है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर चार सौ के करीब पहुंच गया है. प्रदूषण का असर अगले तीन से चार दिनों तक रहने की उम्मीद है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

