लखनऊ एयरपोर्ट की 1,383 करोड़ रुपये की विस्तार परियोजना को मिली मंजूरी
आधिकारिक दस्तावेज में कहा गया है कि मंत्रालय ने कुछ शर्तों के अधीन परियोजना के लिये पर्यावरण मंजूरी दे दी है. इसकी अनुमानित लागत करीब 1,383 करोड़ रुपये है.
![लखनऊ एयरपोर्ट की 1,383 करोड़ रुपये की विस्तार परियोजना को मिली मंजूरी Lucknow Airport got approval for extension project of Rs 1,383 crore लखनऊ एयरपोर्ट की 1,383 करोड़ रुपये की विस्तार परियोजना को मिली मंजूरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/15152753/aeroplane-1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नयी दिल्ली/ लखनऊ: केंद्र ने लखनऊ एयरपोर्ट में एकीकृत टर्मिनल के विस्तार और उन्नयन के लिये पर्यावरण मंजूरी दे दी है. इसमें 1,383 करोड़ रुपये का निवेश होगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मई में लखनऊ हवाईअड्डे के विस्तार को मंजूरी दी थी लेकिन पर्यावरण मंत्रालय से प्रस्तावित परियोजना की हरी झंडी अब मिली है.
आधिकारिक दस्तावेज में कहा गया है कि मंत्रालय ने कुछ शर्तों के अधीन परियोजना के लिये पर्यावरण मंजूरी दे दी है. इसकी अनुमानित लागत करीब 1,383 करोड़ रुपये है.
प्रस्ताव के मुताबिक, इस परियोजना में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) लखनऊ हवाई अड्डे के टी-1 इमारत को तोड़ने के बाद नयी इमारत टी-3 बनायेगा. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
इसके अलावा इसमें मल्टी-लेवल पार्किंग, कार पार्किंग, एसी संयंत्र रूम समेत अन्य काम शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)