एटीएम कार्ड नहीं किए इस्तेमाल फिर भी बैंक खातों से गायब हो गए पैसे
लखनऊ में कई लोगों के अकाउंट से पैसे निकल गए जबकि उन्होंने तो पैसे कहीं निकाले ही नहीं. पुलिस जांच करने की बात कह रही है तो बैंक ने भी जांच की बात कही है.
लखनऊ: बैंकों में रखी आपकी गाढ़ी कमाई क्या वाकई सुरक्षित है? सवाल इसलिए क्योंकि लखनऊ में कई लोगों के अकाउंट से पैसे निकल गए जबकि उन्होंने तो पैसे कहीं निकाले ही नहीं. पुलिस जांच करने की बात कह रही है तो बैंक ने भी जांच की बात कही है.
ताज्जुब की बात ये है कि जिन लोगों के खाते से हजारों की रकम एटीएम के जरिए निकाली गई है उनके एटीएम उनके पास ही थे. लोगों को इसकी जानकारी तब हुई जब उनके मोबाइल पर रकम निकाले जाने का मैसेज आया. जालसाजी का शिकार हुए लोगों ने बैंक और पुलिस से शिकायत की है. पुलिस और बैंक के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र स्थित पीएनबी बैंक के कई अकाउंट होल्डर उस वक्त सकते में आ गए जब इनके मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज इनके अकाउंट डिटेल का था जिसमें ये बताया गया था कि इनके खाते से एक के बाद एक कई ट्रांजेक्शन कर हजारों की रकम निकाली गई है.
वाराणसी हादसा: सेतु निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज
फ़ौरन लोग बैंक पहुचे तो बैंक अधिकारियो ने बताया कि ये रकम दिल्ली में किसी एटीएम से निकाली गई है. ठगे गए तमाम पीड़ित लोगों ने थाना गाजीपुर में पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जालसाजों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस भी हैरान है कि आखिर ये कौन सा गिरोह है जो लोगों का एटीएम हैक कर घर बैठे ही इन्हें दिल्ली में लूट रहा है. एटीएम हैकर्स ने जिन लोगों को अपना शिकार बनाया है उनमें इंदिरानगर निवासी अनुज, काजोल, सुमन, शशेन्द्र याद, अलीगंज के बृजेश सिंह, श्रद्धा शुक्ला, रणजीत सिंह, श्रीमती दुर्गेश सहित तक़रीबन एक दर्जन लोग शामिल हैं. इन लोगों के खातों से 8 हजार से लेकर 25-25 हजार की रकम कई किश्तों में निकाली गई.