लखनऊ: मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने की कामना करने से बीजेपी से जुड़े लोग खासे खुश हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अब तो मुलायम का आशीर्वाद भी उन्हें मिल गया है. वहीं दूसरी ओर लखनऊ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक होर्डिंग लगाकर मुलायम को धन्यवाद दिया है.


मुलायम सिंह ने संसद में कहा था कि पीएम मोदी ने सभी के साथ मिल कर काम किया है और वह दोबारा से उनके प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हैं. मुलायम ने कहा कि वे चाहते हैं कि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें. उनका यह बयान अब हर ओर चर्चा में है.


मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर ना तो उनके बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से कोई बयान आया है और ना ही उनके भाई शिवपाल सिंह यादव ने कुछ कहा है. हालांकि सपा नेता आजम खान ने जरूर इस पर दुख जताया है.


यूपी में कांग्रेस और महान दल के बीच हुआ गठबंधन, प्रियंका ने कही ये बड़ी बात


आजम खान ने कहा कि उन्हें इस बयान को सुन कर बहुत दुख हुआ. आजम ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे ये बयान नेताजी से कहलवाया गया है. यह उनके शब्द नहीं हो सकते. एक वक्त में मुलायम के करीबी रहे अमर सिंह ने कहा कि ये बयान भ्रम पैदा करने के लिए है ताकि मोदी, चंद्रकला और रामा रमन मामले में उन पर और मायावती पर शांत बने रहें.


अब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में ऐसे बैनर पोस्टर लगा दिए हैं जिनमें मुलायम सिंह यादव को धन्यवाद दिया गया है.


प्रियंका गांधी ने दिया फोन नंबर, कहा- कोई दिक्कत हो तो सीधे कॉल करें कार्यकर्ता