लखनऊ: लखनऊ में एक रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट लिखने के कारण केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि पूर्व अधिकारी ने सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपमानित करने वाला एक पोस्ट लिखा है और अखिलेश के खिलाफ कई विवादित टिप्पणी भी की है.
'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक प्रदीप कुमार नाम के एक वकील ने इस मामले में कोर्ट में याचिका लगाई थी. इसी आधार पर कोर्ट ने लखनऊ की गोमती नगर पुलिस को पूर्व अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया. गोमती नगर सर्किल ऑफिसर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि एडवोकेट प्रदीप कुमार ने पब्लिक एंटरप्राइज के पूर्व मुख्य सचिव एसपी सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि एसपी सिंह ने अखिलेश यादव के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट लिखा है. सिंह ने बताया कि इस मामले में एसपी सिंह के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
हालांकि इस मामले में आरोपी एसपी सिंह ने कहा कि ये राजनीति से प्रेरित मामला है. उन्होंने कहा, "मैनें कभी भी अखिलेश यादव के खिलाफ कुछ भी गलत या अपमानजनक नहीं कहा है. मै सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता हूं." उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो वे जेल जाने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि एसपी सिंह 1982 बैच के यूपी कैडर के अधिकारी थे. एसपी सिंह भ्रष्टाचार विरोधी कदम उठाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 2015 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति(वॉलेन्टरी रिटायरमेंट) ले ली थी.