लखनऊ: सार्वजनिक स्थल पर पहली बार सेल्फी लेते दिखे सीएम योगी आदित्यनाथ
दरअसल, 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर के दौरे पर थे.
लखनऊ: एशिया के सबसे बड़े नाले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार सेल्फी ली. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के और भी कार्यकर्ता मौजूद थे. उनकी सेल्फी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
दरअसल, 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर के दौरे पर थे. उन्होंने गंगा के घाटों का जायजा लिया. इस दौरान सीसामऊ नाले के पानी को ट्रीट करके उसे गंगा में बहाने वाले स्थान को भी उन्होंने देखा.
ये स्थान साफसुथरा करके सेल्फी पॉइंट के रूप में विकसित किया गया है. नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत किये गए इस इंतजाम को देखकर उन्होंने भी झट से मोबाइल हाथ में लिया और सेल्फी ली. ये सेल्फी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल है.
ये भी पढ़ें-
विटामिन बी 12 से भरपूर हैं ये सुपरफूड
IND vs WI: जब मैदान पर दिखा 'सुपरमैन', लुईस की फील्डिंग देखकर सब रह गए हैरान