लखनऊ: लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय (एनेक्सी) के सामने बीच सड़क पर नमाज पढ़ने, नारेबाजी करने के मामले में रफ़ीक़ अहमद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. रफीक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करने और अपशब्द कहने का भी आरोप है.


कहा जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे रफ़ीक़ अहमद एनेक्सी के सामने पहुंचा और गेट नंबर 1 के सामने सड़क पर नमाज पढ़ने बैठ गया उस दौरान उसने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी भी की. जिस वक्त ये सब हुआ एनेक्सी में मुख्यमंत्री अधिकारियों की बैठक ले रहे थे. शख्स के सड़क पर नमाज पढ़ने से वहां जाम लग गया. सुरक्षा के लिहाज से भी ये एक चौंकाने वाला मामला था कि कैसे एक शख्स रोड जाम कर ये सब करता रहा और पुलिस तमाशबीन बनी रही.





इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. लखनऊ पुलिस ने इस घटना के बाद मामला दर्ज कर रफ़ीक़ अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद ने मुख्यमंत्री कार्यालय (एनेक्सी) के बाहर नमाज पढ़ रोड जाम करने और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने वाले शख्स रफीक अहमद की निंदा की है उन्होंने उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त करार दिया है.