नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के एक कांस्टेबल ने एपल के सेल्स मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी है. आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के सहयोगी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल चेकिंग के दौरान विवेक तिवारी को गोली मार दी. घटना देर रात करीब 1.30 बजे हुई, जब विवेक तिवारी अपनी सहकर्मी सना खान के साथ आईफोन एक्स प्लस के लांच के बाद घर जा रहे थे. जिसने विवेक तिवारी को गोली मारी उस कांस्टेबल ने अपनी गलती माने से इंकार कर रहा है वहीं मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है.


कौन है थे विवेक तिवारी




  • विवेक तिवारी एपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर थे. उनकी उम्र 30 साल थी और उन्होंने 2014 में एपल कंपनी ज्वाइन की थी.

  • विवेक ने सुल्तानपुर के केएनआईटी और मेरठ के दीवान इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की थी. उन्होंने मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी.

  • विवेक सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे लेकिन फिलहाल अपने परिवार के साथ लखनऊ में रह रहे थे.

  • विवेक की दो बेटियां भी है.



क्या है पूरा मामला


शुक्रवार शाम एप्पल कंपनी का बड़ा इवेंट था. कंपनी के दो फोन भारत में लॉन्च किए गए थे. ये फोन शाम छह बजे से बाजार में बेचे जाने शुरु हुए थे. विवेक तिवारी एपल कंपनी के एरिया मैनेजर थे. उनके लिए ये बहुत बड़ा मौका था. वे रात में देर से ऑफिस से निकले. उनके साथ उनकी सहकर्मी सना भी थीं. वे सना को उसके घर छोड़ने के बाद अपने घर जाने वाले थे. रास्ते में गोमती नगर इलाके में पुलिस की एक बाइक ने उन्हें रुकने को कहा. गोली मारने वाले कांस्टेबल प्रशांत का कहना है कि विवेक भाग रहे थे और जान से मारने की नीयत से बाइक पर अपनी गाड़ी चढा दी. जिसके बाद प्रशांत ने विवेक को गोली मार दी.


यह भी पढ़ें-


पढ़ें विवेक तिवारी मर्डर केस की पूरी टाइमलाइन


विवेक तिवारी हत्याकांडः जानें, क्या है यूपी पुलिस और मृतक के परिवार का पक्ष ?


विवेक तिवारी मर्डर केस: यूपी बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी बोले- घटना दुखद, कड़ी कार्रवाई करेंगे


विवेक तिवारी हत्याकांडः साले विष्णु ने लगाया लखनऊ पुलिस पर हत्या का आरोप, कहा- "पूरा विभाग मामले को छिपा रहा''


देखें- यूपी पुलिस का बयान- हत्या सुनियोजित नहीं, सिपाहियों ने तैश में गोली चलाई, उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत