लखनऊ नगर निगम चुनाव रिजल्ट 2017: लखनऊ नगर निगम मेयर सीट महिलाओं के लिए रिज़र्व है और सीट पर बीजेपी की संयुक्ता भाटिया ने अपने नाम जीत दर्ज कर ली है. कुल 110 वार्ड लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत आते हैं. लखनऊ राज्य की राजधानी भी है. मौजूदा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा यहां से मेयर रह चुके हैं.
लखनऊ नगर निगम में 6 विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं- सरोजनीनगर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ मध्य और लखनऊ कैंट. सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. नवाबों के शहर कहे जाने वाले इस शहर की तहजीब को लेकर एक कहावत मशहूर है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता यहीं से होकर गुजरता है.  इस जिले में 8 नगर ​​पंचायत हैं.

  मेयर के रूझान/नतीजे

उम्मीदवार की पार्टी आगे आखिरी नतीजे
बीजेपी 0 जीत
बीएसपी 0 0
कांग्रेस 0 0
एसपी 0 0
अन्य 0 0

पार्षदों के रूझान/नतीजे

पार्टी आगे जीते कुल
बीजेपी 0 58 58
बीएसपी 0 2 2
कांग्रेस 0 08 08
एसपी 0 28 28
अन्य 0 14 14
लखनऊ नगर निगम चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट:
    • बीजेपी की बंपर जीत के बाद लखनऊ में बीजेपी के दफ्तर के बाहर कार्य़कर्ताओँ ने जमकर जश्न मनाया.
  • बीजेपी की मेयर कैंडिडेट संयुक्ता भाटिया ने कहा- मैं किसी को अपना प्रतियोगी नहीं मानती हूं. मैं नंबर वन हूं. इससे फर्क नहीं पड़ता कौन दूसरे और तीसरे नंबर पर है.
  • लखनऊ से रुझान आया, बीजेपी की मेयर प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया आगे चल रही हैं
  • सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ देर में आएगा पहला रूझान