लखनऊ: सर्विलांस टीम और पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लोगों को जादुई चश्मे के जरिए जमीन में गड़े हुए खजाने मिलने का झांसा देकर ठगी करते थे. लोगों को बताया जाता था कि चश्मे से दीवार के आर पार देखा जा सकता है और सात फीट की गहराई तक देखा जा सकता है. ये लोग व्यापारियों को हवाई टिकट देकर बुलाते थे और फिर बंधक बना लेते थे. इस मामले में 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.


इस गिरोह ने गुजरात के दो व्यापारियों को पीट-पीट कर मार डाला जबकि पुलिस ने तीन व्यापारियों को इस गैंग के चंगुल से मुक्त कराया है. पुलिस ने बताया कि यह गैंग व्यापारियों से 35 लाख रुपये वसूल चुका था. मार्च में तीन व्यापारियों को पता चला कि लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में कुछ लोगों के पास ऐसा चश्मा है जिसको पहनने से गड़ा खजाना दिखाई देने लगता है. ये लोग लखनऊ पहुंचे जहां बदमाशों ने इन्हें बंधक बना लिया.



बदमाशों ने इनके परिवार से काफी पैसा ऐंठा और इन लोगों पर काफी जुल्म भी किए. मौका देख कर ये लोग भाग निकले और पुलिस को पूरी कहानी बताई. इनमें से एक व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि पुलिस को जांच में पता चला कि जनवरी में गांधीनगर के एक व्यापारी को भी इन्होंने इतना पीटा था कि वह घर पहुंच कर मर गया था.


सर्विलांस टीम इस गिरोह के पीछे थी. जानकीपुरम थाने की पुलिस भी इस गिरोह की तलाश में थी. पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये, मोबाइल, फर्जी आईडी समेत अन्य काफी चीजें बरामद की हैं. जादुई चश्मे के अलावा ये लोग व्यापारियों को झांसा देते थे कि उन्हें नेपाल के राजघराने का शाही हार बेहद कम कीमत में दिला देंगे. व्यापारी जैसे ही इनके झांसे में फंसता था उसे बंधक बना लिया जाता था.



इस गिरोह का मास्टरमाइंड बहराइच का रहने वाला है जिसके साथ करीब आठ से दस साल पहले इसी तरह की घटना की गई थी. उसे बदमाशों ने बंधक बनाकर यातनाएं दी थीं और करीब 21 लाख रूपए लेकर छोड़ा था. इसके बाद वह खुद ही ठगी के धंधए में आ गया था. फिलहाल लखनऊ से गई पुलिस टीम गुजरात में है जहां गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ चल रही है. बदमाशों को पुलिस टीम लखनऊ लाने की तैयारी कर रही है. पुलिस को अभी इन बदमाशों से इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है.