साहब की घड़ी क्या गई, पुलिसवालों का सुख चैन गायब हो गया
घड़ी की खोजबीन में बैंड वालों से लेकर टेंट और कैटरर तक से पूछताछ हो गई है. मैरिज लॉन में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं. आस पास के चौक और चौराहे के भी सीसीटीवी वीडियो खंगाले जा रहे हैं. घड़ी ढूंढ़ने में लखनऊ पुलिस कहीं कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
लखनऊ: लखनऊ पुलिस इन दिनों आईजी साहब की घड़ी का पता लगाने में पसीने बहा रही है. किसी शादी में शामिल होने दिल्ली से आए आईजी साहब की राडो की घड़ी चोरी हो गई है. ये पूरा मामला हजरतगंज के बलरामपुर गार्डेन का है जहां से घड़ी गायब हुई है. आलोक शर्मा अभी एसपीजी के आईजी हैं. दिल्ली जाने से पहले वे लखनऊ में एसएसबी के आईजी थे.1991 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अफसर आलोक शर्मा मेरठ और इलाहाबाद में भी आईजी रह चुके हैं. एक शादी में 18 अप्रैल को वे अपने परिवार के संग लखनऊ आए थे.
हज़रतगंज के बलरामपुर गार्डेन में दावत चल रही थी. खाना खाने के दौरान आईजी साहेब ने अपनी राडो घड़ी उतार कर टेबल पर रख दी थी. लोगों से बात चीत में वे अपनी महंगी घड़ी भूल गए. लोगों ने बहुत ढूंढा, लेकिन घड़ी भला कहां मिलने वाली थी. आईपीएस आलोक शर्मा ने हजरतगंज थाने में घड़ी चोरी होने का मुकदमा किया.
घड़ी की खोजबीन में बैंड वालों से लेकर टेंट और कैटरर तक से पूछताछ हो गई है. मैरिज लॉन में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं. आस पास के चौक और चौराहे के भी सीसीटीवी वीडियो खंगाले जा रहे हैं. घड़ी ढूंढ़ने में लखनऊ पुलिस कहीं कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
बलरामपुर गार्डेन में काम करने वाले कर्मचारियों की कॉल डिटेल भी निकाले गए हैं. आईजी साहेब की घड़ी की कीमत दो लाख बताई जा रही है. वैसे तो लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार इन दिनों छुट्टी पर हैं लेकिन बाकी पुलिस अफसरों के लिए घड़ी का पता लगाना किसी सरदर्द से कम नहीं है.