लखनऊ लूट कांड: पुलिस ने जारी किया लुटेरे का स्केच और वीडियो, सपा ने साधा यूपी सरकार पर निशाना
यूपी की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने लूट की एक वारदात को अंजाम दिया. अब यूपी पुलिस ने लुटेरे का स्केच और वीडियो जारी कर जनता से मदद मांगी है. ये लूट जिस जगह हुई वहां से थोड़ी ही दूरी पर राज्यपाल का आवास है और साथ ही कई मंत्री, पुलिस अधिकारी भी यहां रहते हैं.
बदमाश, गार्ड के हाथ से एक बैग लूटने में कामयाब रहे और एक बैग, बैंक कर्मचारियों के आ जाने से बच गया. एक ज़ख़्मी गार्ड का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि एक की मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने बाइक का नम्बर ट्रेस कर लिया है.थाना हजरतगंज क्षेत्र में हुई लूट एवं हत्या की घटना से सम्बन्धित संदिग्ध का स्केच । @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @Igrangelucknow @upcoprahul @NBTLucknow @Salahud64185241 @shohazratganj @PathikritToi pic.twitter.com/UV9OBFB5Nu
— Lucknow Police (@lucknowpolice) July 30, 2018
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लूट की इस वारदात पर नाराजगी जताई. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा," राजभवन व मुख्यमंत्री की नाक के नीचे कैश वैन की करोड़ों की डकैती व गोलीबारी ने राजधानी व पूरे प्रदेश को दहशत में डाल दिया है. एक दिन पहले जहाँ ‘विशिष्ट’ लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहाँ आज कुछ भी सुरक्षित नहीं. देखते हैं ‘एनकाउंटरवाली सरकार’ अब क्या सफ़ाई देती है."लखनऊ लूट / हत्या में शामिल इस अपराधी को पहचानने में पुलिस की मदद करें ।मोटरसाइकल सवार अपराधी के बारे में 9454401502 पर @lucknowpolice को सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा । धन्यवाद । #UPPolice pic.twitter.com/9my23Z0Hgr
— UP POLICE (@Uppolice) July 30, 2018
दरअसल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में थे. कई उद्योगपति भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचे थे. इसी वजह से यूपी पुलिस ने दो दिन तक लखनऊ को किले में तब्दील कर दिया था. सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे. अब अखिलेश यादव ने इसी बात को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया,"राजधानी लखनऊ में क़ानून मंत्री के घर के बाहर हत्या-लूट, सुल्तानपुर में डीएम आवास के बाहर कारोबारी की हत्या। दर्शा रहा है नतमस्तक हो चुकी है क़ानून व्यवस्था के बेलगाम अपराधियों के आगे। आम जनमानस की सुरक्षा हेतु क़दम उठाएँ राज्यपाल।" समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह यादव ने भी यूपी सरकार पर निशाना साधा है.राजभवन व मुख्यमंत्री की नाक के नीचे कैश वैन की करोड़ों की डकैती व गोलीबारी ने राजधानी व पूरे प्रदेश को दहशत में डाल दिया है. एक दिन पहले जहाँ ‘विशिष्ट’ लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहाँ आज कुछ भी सुरक्षित नहीं. देखते हैं ‘एनकाउंटरवाली सरकार’ अब क्या सफ़ाई देती है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 30, 2018
मुख्यमंत्री आवास से चंद कदमों की दूरी पर दिन दहाड़े हत्या और लूट सरकार के डूबते इकबाल की कहानी कह रही है। योगीजी केवल कानून व्यवस्था पर गाल बजा रहे हैं जबकि दूर-दराज की तो बात छोड़ दीजिए, राजधानी लखनऊ ही चंबल में तब्दील हो गई है!
— Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) July 30, 2018
फैज़ाबाद जेल में अपराधी जन्मदिन के केक काट रहे है, बागपत की जेल में कैदी गोली मार के हत्या कर रहे हैं! लूटेरे सड़क पे दिन दहाड़े लूट-पात और हत्यायें कर रहे है! रामराज्य की आड़ में योगी जी ने आज प्रदेश में चौतरफा जंगलराज क़ायम कर दिया है। यही है मोदी का विकास मॉडल इन योगी स्टाइल!
— Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) July 31, 2018