लखनऊ : लखनऊ पुलिस ने थाना कैसरबाग क्षेत्र में बीते शनिवार हुई संजय सनवाल की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हत्या कर मौके से भाग निकला था. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके का मुआयना कर हत्यारोपी की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने घटना में आरोपी द्वारा पहने हुए कपड़े भी बरामद किए हैं.


आरोपी एक बुजुर्ग की हत्या कर फरार हो गया था. पुलिस अभी जांच कर ही रही थी कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की हत्या करने वाला हरदोई भागने की फिराक में शहर के बर्लिंगतन चौराहे पर किसी का इंतजार कर रहा है और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो पहले तो वो पुलिस को इधर उधर भटकाता रहा लेकिन पुलिस ने जब शक्ति से पूछा तो आरोपी ने सब सच-सच बता दिया.


मृतक संजय सनवाल मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे पर लखनऊ से पुराना नाता होने की वजह से वह यहीं के होकर रह गए. संजय सनवाल की ह्त्या की कहानी अगले दिन सुबह उजागर हुई थी जब पड़ोस में रहने वाले प्रसून उनके घर पहुंचे. उन्होंने बताया कि किसी ने बड़ी ही बेदर्दी से पीट-पीटकर और गले में पंखे का तार कस कर उनकी हत्या कर दी थी. इस हत्या को अंजाम देने से पहले संजय सनवाल और हत्यारे के बीच में काफी संघर्ष भी हुआ था जिस के निशान घटनास्थल पर साफ देखे जा सकते थे.


65 वर्षीय संजय सनवाल बेहद ही कमजोर शरीर के थे जो प्रसून मिश्रा के साथ एक पार्टनर के तौर पर एलआईसी में काम करते थे. सुबह तकरीबन 5:30 बजे संजय सनवाल को अपने घर के बाहर चबूतरे में बैठे देखा गया था. जिसके बाद करीब 7:00 बजे प्रसून मिश्रा उनकी खैरियत जानने के लिए उनके घर पहुंचे तो देखा संजय खून से लथपथ बेड के नीचे पड़े हुए थे और उनके गले पर तार कसा हुआ था.