नई दिल्ली: लखनऊ के काकोरी में चुनावी रंजिश में एसपी से जुड़े एक पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूर्व प्रधान की पत्नी इस समय प्रधान है. इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.


लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर के बाहर तब जबदस्त अफरातफरी मच गई जब तीन भाइयों को यहां घायल हालत में भर्ती करवाया गया. मामला काकोरी इलाके के दोना गांव में समाजवादी पार्टी से जुड़े प्रधान पति असलम की हत्या और उनके तीन भाइयों पर जानलेवा हमले का है.

एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह वर्चस्व की लड़ाई और जमीन का झगड़ा उभरी है और पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे.



पुलिस के मुताबिक एक साजिश के तहत असलम को बातचीत के लिए बुलाकर लाठी और बांके से हमले के बाद गोली मारी गई. चुनाव आचारसंहिता के बीच हुई इस सनसनीखेज हत्या से पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी पर भी सवाल उठ गए हैं.