लखनऊ: लखनऊ से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने छह साल की लड़की की बर्बरता पूर्ण हत्या कर दी क्योंकि उसे शक है कि लड़की के पिता ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया था. रविवार को कोलवा भनौरा गांव की झाड़ियों में लड़की का शव एक पेड़ से लटकते मिला है. बच्ची स्कूली ड्रेस पहने हुई थी.


इस मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी पत्नी और 17 साल की बेटी को भी हत्या में साथ देने के लिए गिफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग पिछले चार दिनों से लापता थी.


इस घटना के बाद से गांव के लोगों में बड़े पैमाने पर उथल-पुथल मच गई. लड़की के गायब होते ही पुलिस ने आरोपी पति-पत्नि को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया था. आरोपी ब्रिजेश और आशा मृतक बच्ची के परिवार वालों के साथ किराये के मकान में रहते थे. आरोपी पेशे से मकान बनाने वाला है. आस-पास के लोगों ने बताया कि आमतौर पर दोनों परिवारों में झगड़ा होता रहता था.


मामले में आरोपी ब्रजेश और आशा की 11 और 19 साल की दो बेटियां हैं. जबकि मृतक के पिता अशु को सिर्फ 6 साल की एक बेटी थी.