नई दिल्ली: 500 और 1000 के पुराने नोट रखने पर पाबंदी के बावजूद अभी भी पुराने नोटों की बरामदगी का सिलसिला जारी है. आज लखनऊ में एसटीएफ ने एक बड़े ऑपरेशन में भारी मात्रा में पुराने नोट बरामद किए.


एसटीएफ ने रियल स्टेट और प्लाईवुड व्यापारी मुकेश जिंदल के घर छापा मारा, छापे में मुकेश जिंदल के घर से 1 करोड़ की पुरानी कर्रेंसी मिली है. मुकेश जिंदल का घर लखनऊ के निराला नगर में है.


पुराने नोट रखने पर क्या है सजा
स्पेसिफाइड बैंक नोट्स (सेसेशन ऑफ लायबिलिटीज) एक्ट 2017 के सेक्शन 7 के तहत पुराने नोटों को रखने पर पेनल्टी या सजा का प्रावधान किया गया है.


इसके सेक्शन 5 के अंतर्गत पुराने नोटों को रखने वालों को 10 हजार रुपये या पुराने नोटों की कीमत का 5 गुना जो भी ज्यादा हो वो पैसा पेनल्टी के तौर पर रखना होगा. तो इस लिहाज से इस बरामद राशि के लिए कुल जुर्माना 78.75 करोड़ रुपये होगा.