एक्सप्लोरर
Advertisement
लखनऊ डबल मर्डर: आधे घंटे तक पीटते रहे थे बदमाश, डायल 100 पर भी नहीं लगा था फोन
लखनऊ के ठाकुरगंज में दो सगे भाइयों को सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया. घटनास्थल से थाने की दूरी केवल 500 मीटर है, बदमाश आधे घंटे तक दोनों भाइयों को पीटते रहे लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
लखनऊ: लखनऊ के ठाकुरगंज में दो सगे भाइयों को सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया. घटनास्थल से थाने की दूरी केवल 500 मीटर है, बदमाश आधे घंटे तक दोनों भाइयों को पीटते रहे लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. सूचना देने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर करीब आधे घंटे बाद पहुंची.
गोली मारने से पहले आधे घंटे तक बदमाशों ने दोनों भाइयों को पीटा था. दोनों भाइयों के साथ एक तीसरा शख्स भी था जो मौके से भाग कर घर पहुंचा था और घरवालों को लेकर मौके पर आया था. इस शख्स ने, परिजनों ने, स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर फोन किया था लेकिन फोन लगा ही नहीं.
अब डीजीपी ओपी सिंह ने इस मामले में कहा है कि दोनों पक्षों का पांच दिन पहले विवाद हुआ था जिसके चलते इसे अंजाम दिया गया. मुक़दमा दर्ज कर पांच घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. बाक़ी के दो अपराधियों को जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. ऐसे मामलों में त्वरित और कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
आपको बता दें कि इमरान और अरमान नाम के दो भाइयों की गोली मार कर हत्या कर दी गई. गाड़ी में बैठे निशांत ने भाग कर पुलिस और परिजनों को इस बात की सूचना दी थी. आरोपी पहले से ही हत्या करने के इरादे से आए थे. उन्होंने गाड़ी को रोका, तीनों को बाहर निकाला और पीटना शुरू कर दिया.
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लग गई है जिसमें आरोपी की शक्ल साफ दिखाई दे रही है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिशें दे रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion