लखनऊ: लखनऊ के गोमती नगर इलाके में शुक्रवार-शनिवार की रात एपल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिसवाले ने हत्या कर दी. इस मामले में दो पुलिसवालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और एसआईटी जांच कर रही है. अब लखनऊ के लोगों ने अपनी गाड़ी पर पोस्टर लगा लिए हैं जिनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.


लोगों ने जो पोस्टर गाड़ी पर लगाए हैं उन पर लिखा है- पुलिस अंकल, आप गाड़ी रोकेंगे तो पापा रुक जाएंगे, प्लीज गोली मत मारना.

लखनऊ के बच्चे इस तरह के पोस्टरों को अपने परिवार की गाड़ियों पर लगा रहे हैं. लखनऊ भर में इस घटना के बाद खौफ और दहशत का माहौल है. पुलिस के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है. साथ ही लखनऊ की छवि को लेकर भी लोग चिंतित हैं.



सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की पोस्ट लिख रहे हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इन तस्वीरें एक अलावा एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है - एक वक्त कहा जाता था कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं लेकिन अब कहा जाता है, घबराइए आप लखनऊ में हैं.

दूसरी ओर आरोपी प्रशांत के समर्थन में भी कुछ पुलिसवाले सोशल मीडिया पर दिख रहे हैं. सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ने फेसबुक पर आरोपी सिपाही का बचाव किया है. उन्होंने लिखा है कि परिस्थितियों की जांच जरूरी है. उन्होंने लिखा है कि अगर विवेक की पत्नी को ये पता था कि वो सना के साथ हैं तो फिर विवेक घबराए क्यों.

कुछ ऐसी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिनमें पुलिसकर्मियों द्वारा आरोपी सिपाही की पत्नी के अकाउंट में पैसे भेजे जा रहे हैं. आरोपी सिपाही की पत्नी की बैंक पासबुक और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की तस्वीरें व्हाट्सएप पर सर्कुलेट हो रही हैं.

कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें पुलिसवाले अपने बच्चों के साथ हैं, बच्चों के हाथ में पोस्टर है जिस पर लिखा है- अंकल पापा गाड़ी रोकें तो रोक लेना, प्लीज कुचलना मत.