नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले राष्ट्रपति भवन से महज 200 मीटर की दूरी से चोर पानी की पाइप लाइन चुराकर पुलिस को ठेंगा दिखाकर फरार हो गए. दरअसल ये पाइप लाइन जोर बाग से राष्ट्रपति भवन तक डाली जा रही थी. पुलिस के मुताबिक चोर रात को एक टैक्सी के नंबर की गाड़ी और कंटेनर के साथ पहुचे और सड़क पर पड़े 21 पाइप चुराकर फरार हो गए.



कॉन्ट्रेक्टर की शिकायत के बाद जागी पुलिस, सीसीटीवी की मदद से पकड़े 4 चोर


सुबह जब कॉन्ट्रेक्टर ने पाइप लाइन गायब पाई तो पुलिस में इसकी शिकायत की. आनन फानन में पुलिस ने सीसीटीवी चेक की तो फुटेज में कंटेनर के साथ एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी नज़र आयी. इस गाड़ी पर उबर भी लिखा हुआ था. इसी गाड़ी के नंबर से पुलिस चोरों तक पहुंच गयी. पुलिस के मुताबिक चोरों ने पाइप मेरठ लेजाकर बेच दिए थे. पुलिस ने 10 पाइप बरामद कर लिए. इस मामले में अब तक 4 चोरों की गिरफ्तारी हो चुकी है.


इस वारदात ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस पर खड़े किये सवाल


जिस जगह चोरों ने चोरी को अंजाम दिया वो राष्ट्रपति भवन के सामने ही है. इस सड़क से रोज़ अतिविशिष्ट लोगों का काफिला गुजरता है. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगे होने के अलावा भारी पुलिस बल की तैनाती रहती है. ऐसी जगह से सड़क से पाइप की चोरी होने से पुलिस कटघरे में खड़ी है.


यहां पढ़ें


27 दिनों बाद दिल्ली–एनसीआर की हवा हुई साफ, ये है कारण


दिल्ली के स्कूलों में 29 नवंबर से शुरू होगी नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया, यहां पढ़ें पूरी जानकारी