यूपी में तीर्थस्थलों के लिए चलेंगी लग्जरी बसें, योगी सरकार कर रही तैयारी
प्रदेश के 33 तीर्थ स्थलों को चार हिस्सों में बांटा गया है. तीर्थस्थलों में करीब एक दर्जन मुख्य तीर्थस्थलों को चिन्हित किया गया है.
![यूपी में तीर्थस्थलों के लिए चलेंगी लग्जरी बसें, योगी सरकार कर रही तैयारी Luxury buses will ply for pilgrimage site in Uttar pradesh यूपी में तीर्थस्थलों के लिए चलेंगी लग्जरी बसें, योगी सरकार कर रही तैयारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/20012322/yogi-adityanath.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब प्रदेश की योगी सरकार हर तीर्थ स्थान तक लग्जरी बसें चलाने जा रही है. इसके लिए परिवहन निगम और पर्यटन विभाग मिलकर एक खाका तैयार कर रहे हैं. पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया, तीर्थ स्थानों का चयन हो गया है. प्रदेश के 33 तीर्थ स्थलों को चार हिस्सों में बांटा गया है.
यूपी के तीर्थस्थलों में करीब एक दर्जन मुख्य तीर्थस्थलों को चिन्हित किया गया है. अब इस पर विशेष बसों का संचालन कैसे हो, इसकी रूपरेखा अभी बड़े अधिकारियों की एक बैठक के बाद सामने आएगा. सरकार की मंशा है कि धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़े. इसी दिशा में यह काम किया जा रहा है.
अभी फिलहाल इनमें अयोध्या, वृंदावन, मथुरा, विंध्याचल, चित्रकूट, फतेहपुर सीकरी, आगरा लखनऊ, दुधवा नेशनल पार्क, नैमिशारण्य, वाराणसी, प्रयागराज को शामिल किया गया है. इसके बाद आगे और भी स्थल जब तय हो जाएंगे तो पूरा खाका सबके सामने पेश किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर ने बताया कि अभी इसकी तैयारी की जा रही है, और पहले चरण में एक दर्जन चुनिंदा स्थलों तक बसों का संचालन करने की तैयारी की जा रही है.
केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर में ‘मुराजपम’ रीति की हुई शुरुआत, 56 दिनों तक होगी विशेष पूजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)