नई दिल्ली: आखिरकार लम्बे इंतज़ार के बाद दरभंगा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन बिहार संपर्क क्रांति नए लुक के साथ आज दरभंगा से प्रस्थान कर गई. ट्रेन की नौ बोगी को मिथिला पेंटिंग कर खूबसूरत ढंग से सजाया और संवारा गया है. बोगी पर मिथिला पेंटिंग पिछले एक महीने में 50 से अधिक महिला कलाकारों ने मिलकर बनाया है. हालांकि अभी पूरी ट्रेन पर यह पेंटिंग नहीं हुई है, लेकिन धीरे धीरे ट्रेन की सभी कोचों पर यह पेंटिंग किया जा रहा है. आज हुए इस उद्धघाटन के में न सिर्फ समस्तीपुर के डीआरएम दरभंगा पहुंचे बल्कि खुद ट्रेन में बैठ कर वे सफर पर भी निकल गए.
इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री महेश शर्मा ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट किया, ''विश्व ख्याति प्राप्त मिथिला पेंटिंग को बढ़ावा देने के लिए रेलवे की एक सुन्दर पहल. बिहार के दरभंगा जिले से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति की बोगियों को मिथिला पेंटिंग से सजाया गया है. इससे इस प्राचीन कला का प्रचार प्रसार होगा.''
वहीं मीडिया से बात करते हुए डीआरएम रविंद्र जैन ने कहा कि यह ट्रेन अब जिस रेल रूट से गुजरेगी मिथिला पेंटिंग का प्रचार प्रसार होगा. इससे न सिर्फ मिथिला पेंटिंग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि ट्रेन की खूबसूरती भी बढ़ गयी है. इसमें सफर करने वाले लोग अपने आप को गौरवान्वित भी महसूस कर सकते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रेलवे इसे एक प्रयोग के रूप में किया है इसके परिणाम अच्छे आने पर आने वाले दिनों में और भी ट्रेन पर मिथिला पेंटिंग की जायेगी. इधर उद्घाटन के पहले दिन इस ट्रेन में सफर करनेवाले लोग खुद को न सिर्फ खुशकिस्मत मान रहे है बल्कि रेलवे के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा भी कर रहे है. वहीं मिथिला पेंटिंग से सजी ट्रेन के पहली बार पटरी पर आने से मिथिला पेंटिंग करने वाले महिला कलाकार काफी उत्साहित नज़र आए.