MP: राज्य में नहीं है एक भी सरकारी गौशाला, अगले 4 महीने में 1000 गौशालाएं खोलेगी कमलनाथ सरकार
इनमें एक लाख निराश्रित गौवंश की देख-रेख होगी और 40 लाख मानव दिवसों का निर्माण होगा. यह पहली बार होगा जब प्रदेश में सरकारी गौशालाएं खुलेंगी.
![MP: राज्य में नहीं है एक भी सरकारी गौशाला, अगले 4 महीने में 1000 गौशालाएं खोलेगी कमलनाथ सरकार Madhya Pradesh: 1000 gaushalas to be set up in State MP: राज्य में नहीं है एक भी सरकारी गौशाला, अगले 4 महीने में 1000 गौशालाएं खोलेगी कमलनाथ सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/23181906/kamal-nath.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अगले चार माह के भीतर 'प्रोजेक्ट गौशाला' के तहत 1000 गौशाला खोलने का निर्णय किया है. इनमें एक लाख निराश्रित गौवंश की देख-रेख होगी और 40 लाख मानव दिवसों का निर्माण होगा. यह पहली बार होगा जब प्रदेश में सरकारी गौशालाएं खुलेंगी.
पिछले साल नवंबर में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वचन पत्र में कहा गया था कि हर ग्राम पंचायत में गौशाला खोलेंगे और संचालन हेतु अनुदान देंगे. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को मंत्रालय में 'प्रोजेक्ट गौशाला' की समीक्षा की और कांग्रेस के वचन पत्र का एक और वचन पूरा करते हुए प्रोजेक्ट गौशाला को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए.''
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 614 गौशालाएं हैं जो निजी क्षेत्र में संचालित है और राज्य में अब तक एक भी शासकीय गौशाला नहीं है. मध्य प्रदेश पशुपालन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में लगभग 6 लाख निराश्रित गौवंश है.
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)