उज्जैन हादसा: बारात से लौट रहे 12 लोगों की मौत, टक्कर के बाद 50 फीट दूर जा गिरी वैन
उज्जैन हादसा: पुलिस और एंबुलेंस की मदद से रात एक बजे घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. मृतकों में शामिल अर्जुन कायत बीजेपी के पूर्व मंडल महामंत्री थे.
![उज्जैन हादसा: बारात से लौट रहे 12 लोगों की मौत, टक्कर के बाद 50 फीट दूर जा गिरी वैन Madhya Pradesh: 12 people killed in head on collission between two cars in Ujjain उज्जैन हादसा: बारात से लौट रहे 12 लोगों की मौत, टक्कर के बाद 50 फीट दूर जा गिरी वैन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/29081703/Ramgarh-village-in-Ujjain-Accident.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक बड़े सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. हादसा भैरव गड थाना क्षेत्र के नागदा रोड पर देर रात हुआ, जहां दो कार आपस में टकरा गई. जिन 12 लोगों की मौत हुई है, सभी एक शादी समारोह से उज्जैन लौट रहे थे. मरने वालों में उज्जैन के महेश नगर, नगरकोट और तिलकेश्वर के निवासी हैं.
सभी नागदा के बिरलाग्राम में सुभाष कायत के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहां से वैन में लौट रहे थे. तभी उज्जैन की ओर से तेज गति से आ रही कार ने वैन को टक्कर मार दी. वैन करीब 50 फीट दूर जाकर गिरी. वैन के परखच्चे उड़ गए.
पुलिस और एंबुलेंस की मदद से रात एक बजे घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. मृतकों में शामिल अर्जुन कायत बीजेपी के पूर्व मंडल महामंत्री थे. एयरबैग खुलने से दूसरी कार में सवार लोग बच गए. मौत की खबर लगते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए और यहां पर चीख पुकार मच गई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)