इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर से बीजेपी पार्षद ने पार्टी से अपना 40 साल पुराना नाता तोड़ दिया है. इंदौर के वार्ड नंबर 38 से पार्षद उस्मान पटेल ने नागरिकता संशोधन कानून से खफा होकर पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है. पटेल ने सोशल मीडिया एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने पार्टी छोड़ने की वजह बताई.


इंदौर से बीजेपी के पुराने नेता ने शनिवार को पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी. पार्षद उस्मान पटेल ने बीजेपी की स्थानीय इकाई को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने की बात लिखी. इसके बाद पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, "मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुआ था, लेकिन अब बीजेपी बदल गई है और नफरत की राजनीति कर रही है. बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा लाया गया सीएए, संविधान और मुस्लिमों के खिलाफ है."


वहीं उस्मान पटेल ने आगे कहा, बीजेपी असली मुद्दों से भटक गई है और सांप्रदायिक राजनीति कर रही है. देश की जीडीपी गिर रही है, महंगाई बढ़ रही है लेकिन पार्टी ऐसे कानून ला रही है जो सभी धर्मों के लोगों के बीच दरार पैदा करने वाला है. मैं अपने साथियों समेत बीजेपी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा देता हूं."





इसके साथ ही उस्मान पटेल ने इंदौर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को समर्थन देने का भी ऐलान किया. वहीं पटेल से पहले मध्यप्रदेश के कई मुस्लिम बीजेपी नेताओं ने सीएए पर नाराजगी जताते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था.


ये भी पढ़ें


प्रियंका गांधी रविवार को वाराणसी का दौरा करेंगी, रविदास जयंती समारोह में होंगी शामिल

बिहार चुनाव से पहले LJP ने दिया 'बिहार फर्स्ट का नारा', 14 अप्रैल को जारी होगा पार्टी का घोषणा पत्र