सागर: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने देश की सीमाओं की सुरक्षा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जब भारत में 70 साल तक शासन किया, तब देश की सुरक्षा के बारे में ध्यान नहीं दिया. मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए बुंदेलखंड के सागर जिले की 8 सीटों के लिए पार्टी का प्रचार करने आये शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा सुदृढ़ की और दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है.
शाह ने कहा, ''जब कांग्रेस (केन्द्र में) सत्ता में थी और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब पाकिस्तानी आतंकवादी हमारे देश में घुस जाते थे. बम धमाके करते थे और वापस अपने देश लौट जाते थे.'' शाह ने कहा कि ''जम्मू-कश्मीर के उरी में साल 2016 में हुए आतंकवादी हमले में 18 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद पूरे देश में आक्रोश था. लेकिन तब मौनी बाबा (मनमोहन सिंह) की सरकार नहीं थी. उस समय हमारी (बीजेपी नीत) सरकार थी. प्रधानमंत्री मोदी ने सर्जिकल हमले का आदेश दिया और हमारी सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारकर बदला लेकर आई.''
अमित शाह ने कहा, ''पहले दुनिया में अमेरिका और इस्राइल ही ऐसे दो देश थे, जो सर्जिकल स्ट्राइक से जवानों की शहादत का बदला लेते थे, अब प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने उसमें तीसरा नाम भारत का जोड़ दिया है.'' बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ''कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब उसने 70 साल तक देश की सुरक्षा के बारे में ध्यान नहीं दिया. तब वह केवल अपने वोट बैंक के बारे में चिंता करती रही. लेकिन हमें देश की सुरक्षा की चिंता है. हम बीजेपी के कार्यकर्ताओं को देश की सुरक्षा अपनी जान से भी प्यारी है.''
शाह ने कहा, ''कांग्रेस में अगर किसी को पार्टी अध्यक्ष या प्रधानमंत्री बनना है, तो इसके लिए नेहरू-गांधी परिवार में जन्म लेना जरूरी है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी में कोई भी गरीब व्यक्ति इन शीर्ष पदों पर पहुंच सकता है. बीजेपी और कांग्रेस में यही अंतर है.'' उन्होंने कहा, ''चाय बेचने वाले गरीब के घर जन्म लेने वाले मोदी प्रधानमंत्री हैं. गरीब किसान के घर जन्मे शिवराज सिंह चौहान पिछले 15 सालों से प्रदेश को विकसित बनाने का काम कर रहे हैं.''
शाह ने कहा, ''बीजेपी में काम करने के लिए और आगे बढ़ने के लिए किसी को एक निश्चित परिवार में जन्म लेने की जरूरत नहीं है.'' कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश नहीं करने पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ''हम जानना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में विपक्षी दल का सेनापति कौन है?''
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ''कांग्रेस केवल एक राजा (दिग्विजय सिंह), एक महाराजा (ज्योतिरादित्य सिंधिया) और एक उद्योगपति (कमलनाथ) को लेकर चुनाव लड़ने चली है. हमारे सेनापति शिवराज सिंह चौहान हैं, जिन्होंने 15 सालों में प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी.'' उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को सबसे अधिक पिछड़ा राज्य बना दिया था. लेकिन मैं आज गर्व से कहता हूं कि शिवराज सिंह ने इसे विकसित राज्य बना दिया.''
शाह ने कहा, ''महाराजा (सिंधिया) पूछते हैं कि मोदी ने मध्य प्रदेश के लिए क्या किया, लेकिन यह नहीं जानते कि राज्य अब कितना बदल गया है. यह इसलिए क्योंकि वह अपने ग्वालियर के महल से बाहर कदम नहीं रखते हैं.'' उन्होंने कहा, ''वह (सिंधिया) नहीं जानते की गरीब परिवारों को क्या-क्या लाभ हुआ है. मैं कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने तब मध्य प्रदेश को क्या दिया, जब उनकी यूपीए सरकार 10 साल तक केन्द्र में थी.''
यह भी देखें