भोपाल: मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो गया है. अब सभी को 11 दिसंबर का इंतजार है क्योंकि उस दिन चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. लेकिन चुनाव के बाद बीजेपी के बुजुर्ग नेता बाबूलाल गौर का एक दिलचस्प बयान सामने आया है. वो कांग्रेस के उम्मीदवार से बातचीत में कहते सुने गए कि सरकार कांग्रेस की ही बन रही है.


बता दें कि कांग्रेस नेता और भोपाल उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ अकील बाबूलाल गौर से मिलने पहुंचे थे. गौर ने अकील को बधाई दी और कहा कि कांग्रेस की सरकार आ रही है और आप मंत्री बन रहे हैं. दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा चली. गौर ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने बहू को टिकट दिलाने में मेरी की मदद की. इसके बाद कांग्रेस नेता आरिफ अकील ने कहा, मैं गौर साहब से आशीर्वाद लेने आया था.


दरअसल, टिकट बंटवारे के वक्त बाबूलाल गौर गोविंदपुरा सीट से टिकट मांग रहे थे. टिकट से इंकार होने पर वो नाराज हो गए थे लेकिन बीजेपी ने उन्हें मना भी लिया था. बाद में उनकी बहू कृष्णा गौर को टिकट दिया था.


राजस्थान: चुनाव से ठीक पहले विधानसभा भवन पर छाया 'अंधविश्वास' का साया


मध्य प्रदेश में भोपाल की गोविंदपुरा सीट बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. बाबूलाल गौर गोविंदपुरा से लगातार 10 बार चुनाव जीत चुके हैं. 89 साल के बाबूलाल गौर ने इस बार गोविंदपुरा से चुनाव नहीं लड़ा है. बीजेपी की ओर उनकी बहू कृष्णा गौर को मैदान में उतारा गया था. वहीं, कांग्रेस ने इस बार युवा चेहरे गिरीश शर्मा को मैदान में उतारकर गोविंदपुरा में मुकाबला दिलचस्प बना दिया है.


यहां देखें वीडियो