भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों दलों के कद्दावर नेताओं के रिश्तेदार कई सीटों पर एक दूसरे के आमने सामने होकर चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. इंदौर की 9 में से 3 सीटें ऐसी है जहां कद्दावर नेताओं के रिश्तेदार एक दूसरे के आमने-सामने हैं. इंदौर की तीन नंबर विधानसभा सीट, जहां से बीजेपी की ओर से आकाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ रहे हैं जो कि पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं तो उनके सामने कांग्रेस के अश्विन जोशी हैं जो कांग्रेस के पूर्व मंत्री महेश जोशी के भतीजे हैं.
पहले महेश जोशी इसी सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. जबकि आकाश पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरे हैं. वहीं चार नंबर विधानसभा सीट से बीजेपी ने मालिनी गौड़ को तीसरी बार मैदान में उतारा है इससे पहले इसी सीट से उनके पति लक्ष्मण सिंह गौड़ बीजेपी से तीन बार विधायक रह चुके हैं.
लक्ष्मण सिंह के सामने कांग्रेस की ओर से सुरजीत सिंह चडढा चुनावी मैदान में हैं. वह शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उजागर सिंह के बेटे हैं उनके पिता भी चार नंबर से चुनाव लड़े चुके हैं. वहीं देपालपुर में भी दो पूर्व विधायकों के बेटों के बीच लड़ाई है.
मनोज पटेल लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं उनके पिता निर्भय सिंह पटेल मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उनके सामने कांग्रेस के विशाल पटेल हैं विशाल के पिता जगदीश पटेल यहां से कांग्रेस विधायक रहे हैं.
किसके मुकाबले कौन?
इंदौर विधानसभा सीट- 3 पर लड़ाई
बीजेपी से आकाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस के अश्विन जोशी चुनावी मैदान में हैं
इंदौर विधानसभा सीट 4 पर चुनावी जंग
बीजेपी से मालिनी गौड़ मैदान में हैं जबकि कांग्रेस की ओर से सुरजीत सिंह चडढा ताल ठोक रहे हैं
देपालपुर विधानसभा सीट
बीजेपी की ओर से मनोज पटेल चुनाव लड़ रहे हैं तो कांग्रेस की ओर से विशाल पटेल चुनौती दे रहे हैं.
MP Shikhar Sammelan: अमित शाह बोले- संवैधानिक तरीके से ही बनेगा राम मंदिर