भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची आने के बाद पार्टी नेताओं के बगावती तेवर लगातार बढ़ रहे हैं. सूबे के बुजुर्ग नेता सरताज सिंह ने भी टिकट न मिलने की स्थिति में बगावत के संकेत दिए हैं.


सरताज सिंह बीजेपी के सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक है. वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे, उसके बाद राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे, मगर उनसे लगभग डेढ़ साल पहले उम्र का हवाला देकर मंत्री पद से इस्तीफा ले लिया गया था. सरताज सिंह जिस क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, वहां से अभी उम्मीदवार तय नहीं हुआ है.


टिकट कटने की चर्चाओं के बीच सरताज सिंह ने रविवार को चर्चा करते हुए साफ कर दिया कि वह अगला चुनाव लड़ने के लिए अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से चर्चा करेंगे, उसके बाद ही कोई फैसला करेंगे.


कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं से तारिक अनवर की अपील, BJP को हराने के लिए वापस लौटें


फिलहाल सरताज सिंह के विधानसभा क्षेत्र सिवनी मालवा के लिए उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं हुआ है. उसके बावजूद चर्चाएं यही हैं कि बीजेपी बुजुर्ग नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के साथ सरताज सिंह का टिकट काट सकती है.


यह भी देखें