भोपाल: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 177 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. बड़ी खबर ये है कि 27 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं. इसमें शिवराज सरकार के 3 मंत्री भी शामिल हैं. यहां जानिए, किन बड़े चेहरों पर फिर से भरोसा किया गया है और किसे निराश होना पड़ा है.


मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों में से 177 सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. पहली लिस्ट में 27 विधायकों के टिकट कट गए हैं.


शिवराज के जिन मंत्रियों का टिकट कटा
जिनके टिकट काटे गए हैं उनमें शिवराज सरकार में मंत्री माया सिंह का नाम शामिल है. ग्वालियर से उनकी जगह सतीश सिकरवार चुनाव लड़ेंगे. एक और मंत्री गौरी शंकर शेजवार को भी टिकट नहीं मिला है लेकिन उनकी सीट सांची से उनके ही बेटे मुदित शेजवार को टिकट मिला है. मंत्री हर्ष सिंह का भी टिकट कट गया है.


शिवराज के जिन मंत्रियों को मिला टिकट
शिवराज सरकार के वो बड़े चेहरे जिन्हें फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है उनमें भुपेन्द्र सिंह- खुरई सीट, उमाशंकर गुप्ता- भोपाल, विजय शाह- हरसूद, यशोधरा राजे सिंधिया- शिवपुरी, गोपाल भार्गव- रहली और जयंत मलैया- दमोह से चुनाव लड़ेंगे.


सांसद भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
बीजेपी के दो ऐसे सांसद भी हैं जो इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. देवास से सांसद मनोहर ऊंटवाल, आगर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं सांसद नागेन्द्र सिंह, नागौड़ विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.


MP चुनाव: बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, मौजूदा 27 विधायकों का टिकट कटा


जानकारों के मुताबिक बीजेपी ने उन्हीं नामों पर भरोसा जताया है जो सीएम शिवराज की पसंद हैं. लिस्ट जारी करने में पार्टी के सर्वे को आधार नहीं माना गया है. बीजेपी की पहली लिस्ट से जाहिर हो रहा है कि पार्टी को एंटी इंकम्बेंसी की चिंता नहीं है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. 11 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे.


यहां देखें वीडियो