भोपाल: छिंदवाड़ा के सौसर विधानसभा सीट में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करते वक्त मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भावुक हो गए. इस दौरान इशारों में उन्होंने खुद को भावी सीएम उम्मीदवार भी बता डाला. कमलनाथ कांग्रेस उम्मीदवार विजय चौरे के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.
रैली के वक्त कमलनाथ के लिए समर्थकों ने नारे लगाए. इसी दौरान उम्मीदवार विजय चौरे ने बड़ा बयान दिया. चौरे ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद कमलनाथ को सीएम बनाने के लिए जरूरत पड़ी तो वो अपनी सीट खाली कर देंगे और कमलनाथ को चुनाव लड़ाएंगे.
खुद के लिए इतनी बड़ी कुर्बानी की बात सुनकर कमलनाथ भावुक हो गए और उनकी आंखे नम हो गई. हालांकि बाद में उन्होंने खुद को संभालने की कोशिश की और कहा कि लगातार भाषण देने से गला बैठ गया. इस बीच जनता से वोट मांगने के दौरान कमलनाथ ने भी इशारों-इशारों में खुद को सीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश कर डाला.
MP: 15 साल पुरानी गाड़ी धुआं देने लगती है, अब सीएम शिवराज भी काला धुआं दे रहे हैं- नवजोत सिंह सिद्धू
कमलनाथ ने हाल में छिंडवाड़ा में रैली करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला और कांग्रेस को राष्ट्रवाद न सिखाने की नसीहत भी दे डाली. बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होना है. कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार के तौर पर कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
यहां देखें वीडियो