MP चुनाव: कांग्रेस ने 155 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट
सूची के मुताबिक, कांग्रेस ने 155 नामों सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है. पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्द्धन सिंह और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का नाम है.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. सूची के मुताबिक, कांग्रेस ने 155 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है. कांग्रेस की लिस्ट में दिग्विजय, कमलनाथ, सिंधिया सभी के समर्थकों को बराबरी से टिकट मिले हैं. बीजेपी की अपेक्षा कांग्रेस की सूची बड़ी संतुलित बताई जा रही है.
भोपाल की उत्तर सीट से आरिफ अकील, चुरहट से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, भोपाल दक्षिण पश्चिम से पीसी शर्मा, राउ से जीतू पटवारी, सांसद कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को झाबुआ से, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी काला पीपल से, भोजपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े को आगर सीट से टिकट मिला है.पूर्व सांसद विजयलक्ष्मी साधो को महेश्वर से और दिग्विजय सिंह के भाई पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को चाचौड़ा से टिकट दिया गया है. दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और भतीजे प्रियव्रत सिंह को भी टिकट मिला है. कांग्रेस के अधिकतर विधायकों को फिर मौका दिया गया है. करीब 22 महिला प्रत्याशी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कांग्रेस की सूची में युवाओं को भरपूर मौका दिया गया है.
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 177 सीटों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट चुनाव लड़ेंगे. पहली लिस्ट में बीजेपी के मौजूदा 27 विधायकों के टिकट कट गए हैं.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. विधानसभा की 230 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 सीटों पर जीत के साथ सत्ता पर अपना कब्जा जारी रखा था. कांग्रेस महज़ 58 सीटें ही जीत पाई थी. राज्य में मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.