मध्य प्रदेश: कांग्रेस के टिकट बंटवारे में दिग्विजय की बल्ले-बल्ले, बेटे-भाई-भतीजे को मिला टिकट
कांग्रेस की पहली लिस्ट में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का जलवा देखने को मिला है. दिग्विजय के परिवार से तीन लोगों को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 155 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है. कांग्रेस की लिस्ट में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया सभी के समर्थकों को बराबरी से टिकट मिले हैं. लेकिन कांग्रेस की पहली लिस्ट में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का जलवा देखने को मिला है. दिग्विजय के परिवार से तीन लोगों को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघौगढ़ से उम्मीदवार बनाया है. जयवर्धन मौजूदा समय में राघौगढ़ से ही विधायक हैं. वहीं दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को चाचौड़ा सीट से टिकट दिया गया है. पार्टी ने उनके भतीजे प्रियवत सिंह को खिलचीपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है.
मध्य प्रदेश: टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में घमासान, वरिष्ठ नेता सरताज सिंह ने दिए बगावत के संकेत
कांग्रेस ने सांसद कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को भी झाबुआ से टिकट दिया है. पार्टी ने इस बार युवाओं पर जमकर भरोसा जताया है. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी को काला पीपल और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े को आगर सीट से टिकट मिला है.
यह भी देखें