भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 नवंबर से मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. पीएम मोदी 16 से 25 नवंबर के बीच पांच दिन मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.


प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 16 नवंबर को दोपहर 2 बजे शहडोल और शाम 05.05 बजे ग्वालियर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 18 नवंबर को छिंदवाड़ा और इंदौर में, 20 नवंबर को झाबुआ और रीवा में, 24 नवंबर को मंदसौर और छतरपुर में और 25 नवंबर को विदिशा और जबलपुर जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.


पीएम मोदी की छवि का फायदा उठाकर बीजेपी चौथी बार प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिये पुरजोर प्रयास कर रही है. प्रदेश के दोनों मुख्य दलों बीजेपी और कांग्रेस की नजर मोदी के प्रदेश के चुनावी दौरों पर हैं.


प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने दावा किया कि प्रदेश में मोदी के चुनावी दौरों से कोई असर नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पिछले 15 सालों के शासन के कारण जनता में प्रबल सत्ता विरोधी लहर चल रही है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस इस चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली है.


मध्य प्रदेश: 'सत्ता की चाबी' माने जाने वाले मालवा-निमाड़ में 18 नवंबर से चुनावी मोर्चा संभालेंगे पीएम मोदी


वहीं बीजेपी प्रवक्ता अनिल सौमित्र ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी करिश्माई नेता हैं और उनके प्रदेश में चुनावी दौरों के बाद बीजेपी को बहुत फायदा होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस बार 'अबकी बार 200 पार' का लक्ष्य रखा है. मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं.


यह भी देखें