इंदौर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रचार अभियान को गति देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 नवंबर से सूबे के मालवा-निमाड़ अंचल के दौरे की शुरुआत करेंगे. अपने इस गढ़ में विभिन्न चुनावी चुनौतियों का सामना कर रही बीजेपी ने इस दौरे में 'मोदी फैक्टर' को भुनाने की कोशिश के तहत शहरी बाशिंदों, आदिवासियों और किसानों को साधने की योजना बनाई है.
बीजेपी के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री के मालवा-निमाड़ अंचल के दौरे का आगाज इंदौर शहर से होगा. मोदी सूबे की आर्थिक राजधानी के लव-कुश चौराहे पर 18 नवंबर को आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. प्रवक्ता के मुताबिक, इस सभा में इंदौर समेत मालवा-निमाड़ अंचल के 17 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को जुटाने की कोशिश की जा रही है.
प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री इस अंचल के आदिवासी बहुल इलाके झाबुआ में 20 नवंबर को और मंदसौर में 23 नवंबर को चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. मंदसौर, सूबे में किसान आंदोलन के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है. राजस्थान सीमा से सटे इस क्षेत्र में पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में छह किसानों की मौत हो गई थी.
बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी ने अपनी रणनीति के तहत चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में मालवा-निमाड़ अंचल में प्रधानमंत्री के दौरों का खाका तैयार किया है, ताकि मतदाताओं के बीच उनकी मौजूदगी का ज्यादा से ज्यादा निर्णायक फायदा उठाया जा सके. सूबे में 28 नवंबर को विधानसभा चुनावों का मतदान होना है.
बहरहाल, मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम से पखवाड़े भर पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 29 और 30 अक्टूबर को मालवा-निमाड़ का दो दिवसीय चुनावी दौरा कर चुके हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस अंचल में लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. कुल 230 सीटों वाली प्रदेश विधानसभा में मालवा-निमाड़ अंचल की 66 सीटें शामिल हैं. पश्चिमी मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभागों में फैले इस अंचल को सूबे की 'सत्ता की चाबी' भी कहा जाता है.
मध्य प्रदेश: नहीं माने रामकृष्ण कुसमरिया, शिवराज के मंत्री के खिलाफ निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
सत्ताविरोधी रुझान को लेकर कांग्रेस के आरोपों के बीच सियासी जानकारों का मानना है कि बीजेपी के लिये इस बार मालवा-निमाड़ में चुनावी लड़ाई आसान नहीं है. सत्तारूढ़ दल को टिकट वितरण पर अपने ही नेताओं के गहरे असंतोष का सामना भी करना पड़ा है.
साल 2013 के पिछले विधानसभा चुनावों में मालवा-निमाड़ की 66 सीटों में से बीजेपी ने 56 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस को केवल नौ सीटों से संतोष करना पड़ा था. बीजेपी के बागी नेता के खाते में एक सीट आई थी जिसने अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिलने की वजह से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था.
यह भी देखें