मध्य प्रदेश: नर्मदा में पूजा के साथ सीएम शिवराज ने बुधनी सीट से भरा पर्चा
सीएम ने कहा बुधनी के लोग वचन दो कि बुधनी आपके हवाले, मैं पूरे प्रदेश की 229 सीटों पर बीजेपी को जिता कर लाऊंगा. अब यहां प्रचार को नहीं आऊंगा, साधना आएंगी मेरे बेटे आएंगें.
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी सीट से आज नामांकन भरा है. नामांकन से पहले सीएम शिवराज अपने पैतृक गांव जैत पहुंचे, साथ में पत्नी साधना सिंह भी थीं. नर्मदा घाट पर उन्होंने पूजा अर्चना की. शिवराज ने जीत की दुआ मांगी और उसके बाद चौथी बार सरकार बनाने का दावा भी ठोंक दिया.
आज बुधनी में विधानसभा चुनाव के लिए बतौर प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया। आप मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चले, इसके लिए ह्रदय से आभार। मध्यप्रदेश को समृद्ध और विश्व का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के संकल्प को साकार करने हेतु आप सभी का आशीर्वाद मिलेगा, मुझे पूर्ण विश्वास है। pic.twitter.com/6mgZ9QyLnB
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 5, 2018
सीएम ने कहा बुधनी के लोग वचन दो कि बुधनी आपके हवाले, मैं पूरे प्रदेश की 229 सीटों पर बीजेपी को जिता कर लाऊंगा. अब यहां प्रचार को नहीं आऊंगा, साधना आएंगी मेरे बेटे आएंगें. मैंने बुधनी की शान बढाई है और पहचान दिलाई है. अगले पांच साल में बुधनी आगे जायेगी.
धनतेरस के पावन अवसर पर अपने पैतृक गाँव जैत में नर्मदा मैया का पूजन करने का अवसर प्राप्त हुआ। बुधनी से नामांकन भरने से पूर्व माँ का आशीर्वाद मुझे मिला। मैया से यही कामना है कि प्रदेश में और प्रदेशवासियों के जीवन में सुख व समृद्धि का वास हो। #SamriddhMP pic.twitter.com/aenV10DDdE
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 5, 2018
शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, उनको पहचानिए जिन्होंने मध्य प्रदेश को अंधेरे का प्रदेश बना दिया था. उन्हें पहचानिए जिन्होंने सिमी को पनपाया था, उन्हें भी पहचानिए जिन्होंने गड्ढों का प्रदेश बना दिया था. कांग्रेस मुझे गाली देती है, मेरे बेटे पर भी गंदे आरोप लगाती है. उन्होंने कहा, मेरा परिवार साढे सात लाख लोगों का है. मैंने जनता के दुख को अपना दुख माना है.
मिजोरम: सात बार के विधायक और विधासभा स्पीकर हिफेई कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल
सीएम शिवराज सिंह ने कहा, मध्य प्रदेश को अगले पांच साल में समृद्ध मध्य प्रदेश बनाकर देना है. उन्होंने यह भी दावा किया कि पांच साल में गरीब मुक्त प्रदेश बनाना है और दस लाख रोजगार हर साल देना है.