मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: सीएम शिवराज के साले संजय सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ
कांग्रेसी नेता कमलनाथ में संजय सिंह के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा "संजय सिंह मध्य प्रदेश के लिए जिस निष्ठा के साथ बीजेपी में रहे उसी निष्ठा के साथ कांग्रेस में रहेंगे."
भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साले और साधना सिंह के भाई संजय सिंह ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया. संजय सिंह ने शनिवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
संजय सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा, "मध्यप्रदेश को अब शिवराज की नहीं कमलनाथ की जरूरत है, प्रदेश में शिवराज को बहुत वक्त हो गया है. बीजेपी के नेताओं में ही आपसी द्वंद्व चल रहा है. नामदारों को उतारा जा रहा है कामदारों को निकाला जा रहा है. परिवारवाद और वंशवाद फल फूल रहा है. बीजेपी उम्मीदवारों की जो लिस्ट आई है उसमें पिता के बाद पुत्रों और बेटियों को उतारा जा रहा है. मोदीजी ने कहा था मैं कामदार हूं. मैं पूछना चाहता हूं कि कामदारों का क्या हुआ? मैं शिवराज सिंह का परिवार नहीं हूं, मैं रिश्तेदार हूं. मेरा कुल और गोत्र अलग है."
कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने संजय सिंह के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा, "संजय सिंह मध्य प्रदेश के लिए जिस निष्ठा के साथ बीजेपी में रहे उसी निष्ठा के साथ कांग्रेस में रहेंगे."
Delhi: Sanjay Singh, brother-in-law of #MadhyaPradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, joins Congress party. pic.twitter.com/vMdFKiMmLL
— ANI (@ANI) November 3, 2018
मध्य प्रदेश में इस वक्त चुनावी मौसम उफान पर है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने इन आम चुनाव में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश में घूम घूमकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में लगे हुए हैं, वहीं बीजेपी की ओर से जल्द ही खुद पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरने वाले हैं. चुनाव से ऐन पहले शिवराज सिंह के साले का पाला बदलना बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है.
मंदिर-मस्जिद पर संतों में रार, नकवी बोले- राम का मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो किसका बनेगा?