इंदौर: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन और जनेऊ धारण करने की ओर सीधा इशारा करते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राहुल को "छद्मभेषी" करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का खुद को जनेऊधारी के रूप में प्रस्तुत करना बीजेपी की वैचारिक विजय है.


आदित्यनाथ ने यहां वृंदावन कॉलोनी में आयोजित चुनावी सभा में कहा, "राहुल मीडिया को बता रहे हैं कि वह जनेऊ पहनते हैं. लेकिन हमारे धर्म में मंदिर जाने के लिये जनेऊ पहनना कोई अनिवार्य शर्त नहीं है और कोई भी हिंदू मंदिर जा सकता है." उन्होंने कहा, "राहुल जनेऊ धारण करें या न करें, यह उनकी इच्छा. लेकिन उनका जनेऊ दिखाना हमारी वैचारिक विजय है."


पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का नाम लिये बगैर आदित्यनाथ ने दावा किया कि "राहुल के परनाना कहते थे कि वह हिंदू परिवार में दुर्घटनावश पैदा हो गये." वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, "ऐसे में राहुल ने कम से कम स्वीकार तो किया कि वह जनेऊ धारण करते हैं. हालांकि, जनता को ऐसे छद्मभेषी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है." उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद सुमित्रा महाजन से राहुल की तुलना भी की.


आदित्यनाथ ने इंदौर सीट से साल 1989 से लगातार लोकसभा चुनाव जीतने के महाजन के कीर्तिमान का उल्लेख करते हुए कहा, "जैसे महाजन बीजेपी के लिये चुनावी जीत की गारंटी हैं, वैसे ही राहुल कांग्रेस के लिये चुनावी हार की गारंटी हैं." बहरहाल, आदित्यनाथ ने यहां राऊ क्षेत्र में आयोजित एक अन्य चुनावी सभा में महाजन की तारीफ करते वक्त उन्हें "लोकसभा की पहली महिला अध्यक्ष" बता दिया, जबकि संसद के निचले सदन की प्रथम महिला स्पीकर होने का गौरव वरिष्ठ कांग्रेस नेता मीरा कुमार को प्राप्त है.


आदित्यनाथ ने कहा, "आप सब सौभाग्यशाली हैं कि इंदौरवासियों ने सुमित्रा ताई को चुनकर इस देश की संसद को लोकसभा स्पीकर के रूप में पहली महिला अध्यक्ष दी हैं."


यह भी देखें: