मध्य प्रदेश में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 230
बीजेपी- 41.5 %
कांग्रेस- 42.2 %
अन्य- 16.3 %
ओपिनियन पोल: BJP के हाथ से जाएगा छत्तीसगढ़, बहुमत के साथ सत्ता में आ सकती है कांग्रेस
मध्य प्रदेश में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 230
बीजेपी- 108
कांग्रेस- 122
अन्य- 00
मध्य प्रदेश- लोकसभा में किसे वोट देंगे ?
कुल सीट- 29
बीजेपी- 49%
कांग्रेस- 42 %
अन्य- 9 %
एमपी- क्या आप सीएम बदलना चाहते हैं?
हां- 57%
नहीं- 41%
एमपी में सीएम की पसंद कौन?
शिवराज- 40%
सिंधिया- 38%
ओपिनियन पोल: राजस्थान में फिर होगा सत्ता परिवर्तन, भारी वोटों से जीत सकती है कांग्रेस
एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 41.5 फीसदी, कांग्रेस को 42.2 और अन्य को 16.4 फीसदी लोगों का समर्थन हासिल होता नज़र आ रहा है. सीटों के लिहाज से देखें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी को 108 और कांग्रेस को 122 सीटें मिलने की संभावना है. इसका मतलब यह है कि कांग्रेस अबकी बार सत्ता में बहुमत के साथ वापसी कर रही है. हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि लोकसभा चुनाव में लोग मोदी सरकार पर भरोसा जता रहे हैं. यानी लोग शिवराज सिंह चौहान से नाराज हैं. लोकसभा चुनाव में 49 फीसदी वोट बीजेपी को, 42 फीसदी वोट कांग्रेस को और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलती दिख रही है.
कैसे हुआ सर्वे?
ये सर्वे 1 से 30 सितंबर के बीच किया गया है. छत्तीसगढ़ के लोकसभा की 11 और विधानसभा की 90 सीटों सीटों पर 9906 लोगों की राय ली गई है. राजस्थान में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 200 सीटों पर 7797 लोगों की राय ली गई है. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 और विधानसभा की 230 सीटों पर 8493 लोगों की राय ली गई है.
5 राज्यों में चुनाव तारीखों का एलान, वीडियो देखें-
यह भी पढ़ें-
पूरी खबर: पांच राज्यों का चुनावी बिगुल बजा, 11 दिसंबर को आएंगे नतीजे
राजस्थान: पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- 60 साल बाद देश ने सही दिशा पकड़ी है
मुरैना में बोले राहुल- देश में गरीबों, आदिवासी, मजदूरों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हैं हमले
राजस्थान चुनाव: दांव पर है सीएम वसुंधरा और सचिन पायलट की साख