मध्य प्रदेश: बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव बने नेता प्रतिपक्ष, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की घोषणा
भोपाल में विधायक दल की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में सर्वसम्मति से गोपाल भार्गव को विधायक दल का नेता चुना गया.
भोपाल: मध्य प्रदेश में लंबी राजनीतिक सरगर्मी के बाद बीजेपी ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को विधायक दल का नेता चुना है. भोपाल में विधायक दल की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में सर्वसम्मति से गोपाल भार्गव को विधायक दल का नेता चुना गया. बैठक की बाद इसकी घोषणा राजनाथ सिंह ने की.
आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से श्री गोपाल भार्गव जी को विपक्षी दल का नेता चुना गया जिसकी घोषणा माननीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने की।
Watch Live:https://t.co/aHKiHeqRPn — BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) January 7, 2019
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राजनाथ सिंह और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे को नेता प्रतिपक्ष चुनने की जिम्मेदारी सौंपी थी. सोमवार को राजनाथ सिंह भोपाल पहुंचे और विधायक दल की बैठक में शामिल हुए. इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक की थी.
शिवराज सिंह चौहान के नेता प्रतिपक्ष की दौड़ से बाहर होने के बाद कई नाम चर्चा में थे. गोपाल भार्गव के अलावा नरोत्तम मिश्रा और राजेंद्र शुक्ला के नामों पर भी चर्चा तेज थी लेकिन विधायक दल की बैठक के बाद गोपाल भार्गव के नाम पर मुहर लग गई.
यह भी देखें